ETV Bharat / state

Gaya Road Accident: अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिरी कार, RWD के पदाधिकारी की हुई मौत

author img

By

Published : Jun 30, 2021, 3:12 AM IST

Road Accident in Gaya
Road Accident in Gaya

जिले में सड़क दुर्घटना (Gaya Road Accident) में पीडब्ल्यूडी के पदाधिकारी की मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुलरियाचक पुल पर उनकी कार ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पुल के नीचे जा गिरी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

गया: जिले के मगध मेडिकल थाना (Magadh Medical Station) क्षेत्र के गुलरियाचक पुल से नदी में कार गिरने से एक पदाधिकारी की मौत (Officer Death) हो गई. पदाधिकारी शेरघाटी में कार्यरत थे. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (ANMMCH Gaya) भेज दिया. घटना सोमवार की देर रात की बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें - Rohtas Road Accident: अनियंत्रित ट्रक ने पुलिस जीप में मारी टक्कर, एक कैदी की मौत, 4 पुलिसकर्मी घायल

पुल से नीचे गिरी कार
मृतक की पहचान ग्रामीण कार्य विभाग (RWD) के गया प्रमंडल के लेखा पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वे अपनी कार से गया चेरकी सड़क से गुजर रहे थे. इस दौरान मगध मेडिकल थाना के गुलरियाचक पुल पर उनकी कार ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पुल के नीचे जा गिरी. इस घटना में मौके पर ही पंकज की मौत हो गई. प्रत्‍यक्षदर्शियों के शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़े और पुलिस को खबर दी गई.

यह भी पढ़ें - Banka Road Accident: ट्रक से टकरायी बाइक, 2 की मौत, 1 घायल

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने क्रेन की मदद से मंगलवार की सुबह कार को पुल के ऊपर लाया और शव को बाहर निकाला. कार पर लगे साइन बोर्ड से पता चला कि यह गाड़ी ग्रामीण कार्य विभाग के पदाधिकारी की है. इसके बाद पुलिस ने कार की तलाशी ली तो पंकज की पहचान हुई. वे गया की मगध कॉलोनी में एक किराए के मकान में रहते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.