ETV Bharat / state

गया में छठ को लेकर 19 और 20 नवंबर को कई स्थानों पर बदल जाएंगे रूट, जान लें कैसे करें यात्रा

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 17, 2023, 10:53 PM IST

बिहार के गया में छठ पर्व पर 19 और 20 नवंबर को कई स्थानों पर रूट बदले जाएंगे. गया शहर का रूट व्यापक तौर पर परिवर्तित रहेगा. यदि यात्रा करनी है तो रूट की जानकारी जरूर जान लें. जिला प्रशासन के द्वारा बदले हुए रूट की सूची जारी की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

गया : जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार छठ पर्व के अवसर पर गया शहर में आने वाले बड़े वाहनों का प्रवेश दिनांक 19 नवंबर के 12:00 बजे अपराह्न से दिनांक 20 नवंबर को दोपहर 12:00 तक वर्जित रहेगा. नो एंट्री की अवधि में पटना की ओर से आने वाले वाहन दिनांक 19 नवंबर को पटना पथ में कंडी नवादा के पास रुकेगी.

गया शहर में नो एंट्री : नो एंट्री की अवधि में डोभी की ओर से आने वाले बड़े वाहन मगध विश्वविद्यालय थाना के पहले ही रुकेगी. चेरकी की ओर से गया आने वाले बड़े वाहन चेरकी थाना के पहले ही रूकेंगे. नवादा की ओर से गया आने वाले बड़े वाहन मानपुर में मेहता पेट्रोल पंप के पास ही रुकेंगे. इसके अलावा खिजरसराय की ओर से गया आने वाले बड़े वाहन बुनियादगंज थाना के पास ही रुकेंगे.

वाहनों के प्रवेश पर ब्रेक : छठ पर्व के अवसर पर 19 नवंबर से 20 नवंबर तक जीबी रोड में वाहनों का प्रवेश पूर्णत वर्जित रहेगा. चांद चौरा पूर्वी गेट से सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा. बंगाली आश्रम से विष्णुपद में सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. बाटा मोड़ से टिकारी रोड से दोपहिया वाहनों को छोड़कर किसी भी वाहन का प्रवेश वर्जित होगा. कोईरीबारी मोड़ से विष्णुपद जाने वाले मार्ग के में सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा. वहां का पार्किंग जिला स्कूल या धर्म सभा भवन होगा. नारायणी पुल से विष्णुपद थाना की ओर जाने वाले सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

गया में छठ को लेकर रेट परिवर्तित.
गया में छठ को लेकर रूट परिवर्तित.

कई जगहों पर होंगे सिंगल रूट : केंदुई घाट जाने वाले वाहन सिकरिया मोड़ से होते हुए गेट नंबर 5 से पहाड़पुर घुंघरी टांड़ बाईपास होते हुए जाएंगे. यह सिंगल रूट मार्ग होगा. सभी वाहन राजापुर मोड नोड 2, नोड 1होते हुए वापस सिकरिया मोड़ की ओर से शहर में प्रवेश करेंगे. शहर के अन्य क्षेत्रों में सिकरिया मोड़ होकर केंदुई घाट तक जा सकेंगे. गेवाल बीघा मोड-शाहमीर तक्या मोड़-मंगला गौरी मोड़- माड़नपुर मोड़ -घुंघरी टांड़ बाईपास, पॉलिटेक्निक कॉलेज यह सभी सिंगल रूट होंगे.

यह होंगे पैदल मार्ग : वहीं, गया शहर के लिए पैदल मार्ग में चांद चौराहा पूर्वी गेट से सूरजकुंड पैदल ही छठ व्रती एवं श्रद्धालुओं को जाना होगा. यहां वाहन संचालन निषेध है. बंगाली आश्रम से विष्णु पद पैदल ही जाएंगे. इस मार्ग में वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा. केंदुई घाट जाने वाले छठ व्रती एवं श्रद्धालु अपने वाहनों का पार्किंग केंदुई मैदान में रखकर घाट की ओर पैदल जाएंगे. पिता महेश्वर घाट जाने वाले छठ व्रती एवं श्रद्धालु अपने वाहनों की पार्किंग जिला स्कूल एवं धर्म सभा भवन परिसर में रखकर घाट की ओर पैदल जाएंगे. रामशिला घाट पर जाने वाले छठ व्रती एवं श्रद्धालु अपने वाहनों को पार्किंग कुष्ठ आश्रम परिसर में रखकर घाट की ओर जाएंगे.

इन स्थानों पर होगी पार्किंग : वहीं, विभिन्न घाटों पर जाने के लिए छठ व्रती एवं श्रद्धालु घाटों के समीप इन स्थानों पर अपने वाहन का पड़ाव कर सकेंगे. इसमें केंद्रीय घाट, पॉलिटेक्निक घाट जाने वाले केंदुई मैदान पॉलिटेक्निक कॉलेज आईटीआई परिसर में वाहन को पार्क करेंगे. झारखंडी घाट जाने वाले लोग पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई परिसर में वाहन को पार्क करेंगे. पिता परमेश्वर घाट जाने वाले लोग जिला स्कूल परिसर या धर्म सभा भवन में वाहन को पार्किंग करेंगे.

रामशिला घाट जाने वाले लोग कुष्ठ अस्पताल परिसर में वाहन को पार्क करेंगे. सूर्य पोखर मानपुर जाने वाले लोग पोखर के पास खाली मैदान में वाहन को पार्किंग करेंगे. सूर्यकुंड जाने वाले लोग कोलरा अस्पताल मैदान एवं गांधी मैदान में वाहन को पार्क करेंगे. देव घाट जाने वाले लोग कालरा अस्पताल मैदान एवं गांधी मैदान में वाहन को पार्किंग करेंगे. सीता कुंड जाने वाले लोग पंचदेव धाम के खाली मैदान एवं निर्माणाधीन बाईपास के किनारे में वाहन को पार्किंग करेंगे. सिंगरा स्थान जाने वाले लोग पुलिस लाइन के पास वाहन को पार्किंग करेंगे.

ये भी पढ़ें :-

गया में छठ घाटों पर विधि व्यवस्था का डीएम ने लिया जायजा, ड्रोन से रखी जाएगी नजर, सुरक्षा बलों की रहेगी तैनाती

नहाय-खाय के साथ महापर्व छठ पूजा का हुआ शुभारंभ, गया के ऐतिहासिक सूर्यकुंड में छठ व्रतियों ने लगाई डुबकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.