ETV Bharat / state

Gaya Crime News: बालू के उठाव को लेकर बवाल, आक्रोशित ग्रामीणों ने कार को फूंका, पोकलेन क्षतिग्रस्त

author img

By

Published : Feb 12, 2023, 10:22 PM IST

पोकलेन मशीन से बालू का उठाव पर विरोध
पोकलेन मशीन से बालू का उठाव पर विरोध

गया में बालू को लेकर बड़ा बवाल (Big Ruckus Over Sand In Gaya) हुआ है. आक्रोशित लोगों के द्वारा एक कार को फूंक दिया गया. वहीं पोकलेन मशीन को रोड़ेबाजी कर क्षतिग्रस्त कर दिया. झोपड़ीनुमा बालू घाट के ऑफिस में भी आग लगा दी. घटनास्थल पर अभी तनाव बना हुआ है. हालांकि सूचना के बाद गया पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में कर ली है. पढे़ं पूरी खबर..

गया में बालू को लेकर बड़ा बवाल

गया: बिहार के गया में पोकलेन मशीन से बालू के उठाव का जमकर विरोध (Gaya Crime News) हो रहा है. जिले के इमामगंज प्रखंड अंतर्गत कोठी थाना क्षेत्र के बेलवार गांव स्थित मोरहर नदी के क्लस्टर सेंटर 27 बालू घाट पर रविवार यानी 12 फरवरी को कई गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने तीसरे दिन भी बालू उठाव का विरोध किया. बालू उठाव कार्य को बंद करवाने के लिए जमकर हंगामा किया. घटना के पूर्व लोगों ने अनिश्चितकालीन धरना पर बैठकर प्रदर्शन करते रहे.

ये भी पढ़ें- Patna News: मसौढ़ी में बालू के बाद अब मिट्टी पर है माफियाओं की काली नजर, कई जगह पर हो रहा है अवैध खनन

पोकलेन से बालू उठाव का विरोध : प्रदर्शन के दौरान रानीगंज, चपरी, भंडार, गुदीया, किसुनी चक, लोधेया, विनैका सहित कई गांव के ग्रामीण खासकर महिलाएं तीसरे दिन भी नदी में बैठकर धरना देती रहीं. वहीं धरना के वक्त एक उग्र हुआ ग्रामीण बालू घाट पर पहुंचकर जमकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ मचाने लगा. इस बीच ग्रामीणों ने बालू घाट पर मौजूद रहे एक कार और बालूघाट के झोपड़ीनुमा ऑफिस में आग लगा दी. इसके बाद बालू घाट पर काम पर लगे पोकलेन पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया.

बालू को लेकर बड़ा बवाल : इस दौरान ग्रामीणों ने वहां के मुंशी एवं वाहन चालकों पर भी ईंट पत्थर से हमला किया. जिनसे उन्हें हल्की चोटें आई है. वहीं घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे इमामगंज डीएसपी मनोज राम और कोठी, सलैया, मैगरा थाने की पुलिस पहुंची है. घटना स्थल से पुलिस कुछ को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया की बालू घाट पर हम लोगों के साथ बालू घाट के मुंशी एवं ठेकेदार मारपीट कर भगाने लगे.

200 लोगों ने किया हमला : हम लोगों ने उनके ऊपर पथराव किया तो खुद को बचाते हुए वे लोग खुद से वहां पर बने झोपड़ी और कार में आग लगा कर भागने लगे. ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया की घटना के पूर्व बालू घाट के ठेकेदार एवं मुंशी के द्वारा दर्जनों फायरिंग भी की गई है. इस संबंध में पोकलेन के ड्राइवर ने बताया की नदी में प्रवेश कर रहे थे, उसी समय 200 के ग्रामीण आकर शीशा तोड़ने लगे और बालू घाट पर बने झोपड़ीनुमा ऑफिस और कार को आग के हवाले करते हुए नदी उस पार चले गए.

"सुबह में ही क्लस्टर सेंटर बालू घाट 27 पर पेट्रोलिंग भेज दिया गया था. ग्रामीणों ने उग्र होकर आगजनी एवं तोड़फोड़ किए है. फिलहाल वीडियो फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है." - राज कुमार, कोठी थानाध्यक्ष

"बालू घाट पर वाहन में आग लगाए जाने एवं तोड़फोड़ की घटना की जानकारी मिली है. घटना के बाद मौके पर कई थानों की पुलिस को भेजा गया है. इमामगंज एसडीपीओ इस मामले को देख रहे हैं. आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है." - आशीष भारती, गया एसएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.