ETV Bharat / state

गया में पहली बार राज्य सरकार के कैबिनेट बैठक का आयोजन, सुरक्षा व्यवस्था की हुई जांच

author img

By

Published : Dec 17, 2019, 9:06 PM IST

जिले में पहली बार कैबिनेट की बैठक होने वाली है. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित तमाम कैबिनेट के मंत्री, प्रधान सचिव सहित कई अधिकारी मौजूद रहेंगे. इसके लिए राज्य वानिकी प्रशिक्षण संस्थान में कई दिनों से तैयारी चल रही है. इसके लिए मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार भी पहुंच गये हैं.

cabinet meeting in gaya
cabinet meeting in gaya

गया: जिले में पहली बार बिहार सरकार के कैबिनेट बैठक का आयोजन किया जा रहा है. यह बैठक राज्य वानिकी प्रशिक्षण संस्थान में की जाएगी. जिसको लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. वहीं तैयारियों और सुरक्षा को लेकर अधिकारियों की ओर से जांच की जा रही है.

सीएम 3 दिवसीय दौरे पर पहुंचे
जिले में पहली बार कैबिनेट की बैठक होने वाली है. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित तमाम कैबिनेट के मंत्री, प्रधान सचिव सहित कई अधिकारी मौजूद रहेंगे. इसके लिए राज्य वानिकी प्रशिक्षण संस्थान में कई दिनों से तैयारी चल रही है. इसके लिए मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार भी पहुंच गये हैं. यहां सीएम तीन दिवसीय दौरे में शामिल होंगे.

cabinet meeting in gaya
सुरक्षा की जांच करते अधिकारी

पहली बार होगी कैबिनेट की बैठक
वानिकी प्रशिक्षण संस्थान में रंग-रोगन का काम पूरा कर लिया गया है. बैठक वाले जगह पर अत्याधुनिक कुर्सियां और टेबल लगा दी गई है. इन तैयारियों को लेकर अधिकारी कई दिनों से निरीक्षण भी कर रहे हैं. वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी पुलिस बलों की तैनाती की गई है. अधिकारियों की ओर से सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार नजर रखी जा रही है.

यहां होगी कैबिनेट की बैठक

सुरक्षा व्यवस्था की हुई जांच
वन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार ने बताया कि पहली बार गया में कैबिनेट की बैठक होने वाली है. कहीं कोई कमी ना रह जाये, इसे लेकर तैयारियों का जायजा लिया गया है. उन्होंने कहा कि लगातार कई दिनों से यहां कैंप किया जा रहा है. लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.

Intro:गया में पहली बार बिहार सरकार की कैबिनेट की होगी बैठक,
शहर के राज्य वानिकी प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित होगी बैठक,
बैठक को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी।Body:गया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिवसीय दौरे पर आज गया पहुंच चुके हैं।
कल शहर के पहाड़पुर रोड स्थित राज्य वानिकी प्रशिक्षण संस्थान में कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे। गया में पहली बार कैबिनेट की बैठक हो रही है। जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित तमाम कैबिनेट के मंत्री, प्रधान सचिव सहित कई अधिकारी शामिल होंगे। इसे लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है। वानिकी प्रशिक्षण संस्थान में रंगो-रोगन का कार्य पूरा किया जा चुका है। जिस जगह पर बैठक होगी वहां अत्याधुनिक कुर्सियां व टेबल लगाई गई है। सभागार को सुसज्जित किया गया है। इसे लेकर कई अधिकारी विगत कई दिनों से निरीक्षण कर रहे हैं। जिनकी देख-रेख में आवश्यक कार्यों को पूरा किया जा रहा है। वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी पुलिस बलों की तैनाती की गई है। अधिकारियों के द्वारा बराबर सुरक्षा पर निगरानी रखी जा रही है।
इस संबंध में गया पहुंचे वन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार ने बताया कि पहली बार गया में कैबिनेट की बैठक हो रही है। लगभग 20 से 22 एजेंडों पर बैठक में चर्चा होगी। इस दौरान कैबिनेट के तमाम मंत्री व विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव सहित अन्य कई अधिकारी शामिल होंगे। कहीं कोई कमी न रह जाये, इसे लेकर तैयारियों का जायजा लिया गया है। लगातार कई दिनों से यहां कैंप किया जा रहा है। लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वन विभाग के राज्य वानिकी प्रशिक्षण संस्थान में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई है। जो अपने आप में काफी महत्वपूर्ण हैं। यहां कई आवश्यक बिंदुओ पर चर्चा होगी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

बाइट- दीपक कुमार, प्रधान सचिव, वन विभाग ।

रिपोर्ट- प्रदीप कुमार सिंह
गया।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.