ETV Bharat / state

30 एकड़ में लगे अफीम की फसल को किया गया नष्ट

author img

By

Published : Feb 25, 2021, 2:27 PM IST

बाराचट्टी प्रखंड के अंतर्गत चांदो और कदल के जंगलों में लगभग 30.20 एकड़ वन विभाग की भूमि और निजी भूमि पर अवैध रूप से लगी अफीम की खेती को नष्ट किया गया.

अफीम की फसल
अफीम की फसल

गया: जिले के बाराचट्टी प्रखंड में पुलिस की ओर से अफीम की लहलहाती फसल को नष्ट किया गया है. यह कार्रवाई वन विभाग, एसएसबी, नारकोटिक्स विभाग राजस्व विभाग और बाराचट्टी थाना की ओर से की गई है. चांदो और कदल के निजी और वन भूमि में लगी 30.20 एकड़ भूमि पर अफीम की खेती को जेसीबी मशीन की मदद से नष्ट किया गया.

ये भी पढ़ें- पूर्ण शराबबंदी के बावजूद बिहार में फल-फूल रहा शराब का सिंडिकेट

अफीम की फसल को किया गया नष्ट
बाराचट्टी प्रखंड के अंतर्गत चांदो और कदल के जंगलों में लगभग 30.20 एकड़ वन विभाग की भूमि और निजी भूमि पर अवैध रूप से लगे मादक पदार्थ अफीम की खेती हो रही थी. जिसे एसएसबी 29वीं वाहिनी बीबी पेसरा, नारकोटिक्स और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में नष्ट कर दिया गया. यह कार्रवाई वन क्षेत्र के वन अधिकारी मो. अफसार के नेतृत्व में जेसीबी मशीन से नष्ट किया गया.

'इन क्षेत्रों में उन लोगों को अफीम करने की ऐसी लत लग गई है कि उसे छोड़ पाना मुश्किल लगता है. अफीम माफिया बिल्कुल नहीं चाहते हैं कि क्षेत्र में कोई भी विकास का कार्य हो, क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर इन क्षेत्रों में विकास का कार्य होंगे तो उससे उनके कारोबार में बाधा आ जाएगी. इन क्षेत्रों में अफीम को नष्ट करने का कार्यक्रम लगातार चल रहा है और जब तक इन इलाकों में लगे हुए अफीम को पूरी तरीके से नष्ट नहीं किया जाता तब तक यह कार्यक्रम चलता रहेगा.'- मो. अफसार, वन क्षेत्र अधिकारी

300 एकड़ में लगी थी फसल
वन अधिकारी ने बताया कि हमारी संयक्त कार्रवाई में अब तक लगभग 300 एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट कर दिया गया है. आगे भी पूरी तरह से नष्ट करने की कार्रवाई चलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.