ETV Bharat / state

राजद नेता को अवैध बालू खनन मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार, 50 लाख रुपए लगा था जुर्माना

author img

By

Published : Oct 25, 2021, 10:50 PM IST

गया
गया

गया में अवैध बालू खनन मामले में राजद नेता सह निवर्तमान प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी के पति सुरेंद्र यादव उर्फ भगत यादव को गिरफ्तार किया गया है. उक्त नेता कई महीनों से फरार थे. पढ़ें रिपोर्ट...

गया: बिहार में गया (Gaya) जिले के डोभी थाना क्षेत्र के घोड़ाघाट नीलांजना नदी से अवैध बालू खनन (Illegal Sand Mining In Bihar) के मामले में राजद नेता सुरेंद्र यादव उर्फ भगत यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उक्त नेता कई महीनों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे. इस मामले में राजद नेता सह निवर्तमान प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी के पति सुरेंद्र यादव उर्फ भगत यादव को गिरफ्तार किया गया है. खनन अधिकारियों एवं शेरघाटी एसडीओ व अंचलाधिकारी ने बताया कि स्थल की जांच कर रिपोर्ट के अनुसार उक्त नेता पर 50 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया गया था.

यह भी पढ़ें- खनन विभाग ने बालू कारोबारियों पर कसा शिकंजा, 4 पोकलेन मशीन जब्त

इसके अलावा तीन अन्य जो झारखंड के हंटरगंज थाना क्षेत्र के अरुण सिंह, प्रेम सिंह, शक्ति सिंह के द्वारा अवैध खनन करने के आरोप में जुर्माना लगाया गया था. जिले के डोभी थाना क्षेत्र के सिंह पोखर गांव निवासी राजद नेता सह निवर्तमान प्रखंड प्रमुख पति सुरेंद्र कुमार सुमन उर्फ भगत यादव झारखंड के हंटरगंज थाना क्षेत्र के अरुण सिंह, प्रेम सिंह, शक्ति सिंह के द्वारा झारखंड के हंटरगंज थाना क्षेत्र के सुग्गी में बालू का भंडारण किया जा रहा था.

इसी दरमियान डोभी थाना क्षेत्र के घोड़ाघाट के नीलांजना नदी के बीचो बीच बिना किसी अनुमति के रास्ता बना कर अवैध बालू का भंडार उक्त लोगों द्वारा किया जा रहा था. जिसपर कार्रवाई करते हुए खनन अधिकारी, शेरघाटी एसडीओ, डीएसपी, थानाध्यक्ष, सीओ द्वारा सरकारी अमीन से नदी की मापी करवायी गयी थी. जिसमें नीलांजना नदी से अवैध बालू का उठाव कर भंडारण कर रहे स्थल डोभी थाना क्षेत्र में पाया गया था. खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा डोभी थाने में कांड संख्या 434/21 दर्ज करवाया गया था.

'यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है. जिसमें डोभी चतरा सड़क मार्ग के काली मंदिर डाक बाबा के पास से राजद नेता सह निवर्तमान प्रखंड प्रमुख पति सुरेंद्र कुमार सुमन उर्फ भगत यादव को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के गिरफ्त में आए राजद नेता को मेडिकल चेकअप के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. वहीं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस मामले में अन्य कई लोगों को भी अभियुक्त बनाया गया था. जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.' -अजय कुमार, डोभी थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें: सोन नदी में छापेमारी करने गई पुलिस टीम की नाव को बालू माफियाओं की नाव ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे जवान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.