ETV Bharat / state

गया: 3 वाहन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ऑटो और बाइक बरामद

author img

By

Published : Jan 22, 2021, 5:32 PM IST

बेलागंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शिवरामपुर गांव में छापामारी कर 3 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने चोरी का एक ऑटो और एक बाइक को भी बरामद किया है.

Gaya
3 वाहन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गया: वाहन चोरी मामले में बेलागंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शिवरामपुर गांव में छापामारी कर 3 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने चोरी की एक ऑटो और एक बाइक को भी बरामद किया है.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी
थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि बेलागंज और आसपास के क्षेत्रों में लगातार मिल रही वाहन चोरी की सूचना के बाद बेलागंज पुलिस उक्त मामले पर गंभीर थी. उसी दौरान बीते गुरूवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर थानाक्षेत्र के शिवरामपुर गांव में छापेमारी कर चोरी का एक ऑटो और एक बाइक बरामद किया गया है. छापामारी के दौरान शिवरामपुर गांव से 2 वाहन चोरों को भी मौके पर गिरफ्तार किया गया.

चोरों से पूछताछ जारी
थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन चोरी गिरोह में शामिल टुनटुन यादव और शिवम पासवान को शिवरामपुर गांव से गिरफ्तार किया गया. वहीं गिरफ्तार दोनों चोरों की निशानदेही पर थानाक्षेत्र के हरगांव से राजू कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार चोरों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है.

चोरी की कई घटनाओं में स्वीकार की संलिप्तता
थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीनों युवकों ने क्षेत्र में होने वाली वाहन चोरी, किसानों के मोटर पंप चोरी सहित कई चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. गिरफ्तार तीनों चोरो से पूछताछ कर गिरोह के सराहना तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.