ETV Bharat / state

गया: बेटी की डोली उठने से पहले निकली पिता की अर्थी

author img

By

Published : May 4, 2019, 8:10 PM IST

गया के गोदावरी कुम्हार गली में बेटी की शादी से पहले पिता की मौत हो गई. इस घटना का पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रहा है.

शोकाकुल परिवार

गया: जिले में बेटी की डोली विदा करने से पहले एक पिता की अर्थी घर से उठ गई. शनिवार को लड़की का तिलक जाने वाला था. लेकिन सुबह उसकी पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई. इससे लड़की के घर खुशी का माहौल गम में बदल गया. वहीं, इस घटना से पूरा मोहल्ला भी गमगीन हो गया है.

मामला जिले के गोदावरी सरोवर निकट कुम्हार गली का है. बताया जा रहा है कि पारस प्रजापति के घर उनकी छोटी बेटी बरखा की शादी की तैयारी चल रही थी. शुक्रवार शाम को बेटी का तिलक जाने वाले था. लेकिन सुबह हार्ट अटैक से पारस प्रजापति की मौत हो गई. पिता की मौत से बरखा का रो रोकर बुरा हाल है.

मृतक की बेटी का बयान

टीबी का चल रहा था इलाज
मृतक की बड़ी बेटी ने बताया कि पापा का सुबह पांच बजे हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. उनको पहले से भी टीबी की बीमारी थी. इसका इलाज चल रहा था. छोटी बहन बरखा की आठ मई को शादी थी. शुक्रवार शाम को तिलक जाने वाला था. इसकी पूरी तैयारी हो गई थी. शादी को लेकर हमारे परिवार पर कोई दबाव नही था.

Intro:गया शहर के गोदावरी सरोवर के निकट कुम्हार गली में शादी की खुशी सुबह पांच बजे मातम में बदल गया। बिजली मिस्त्री पारस प्रजापति की छोटी बेटी बरखा का आज शाम तिलक जाने वाला था। तिलक की पूरी तैयारी कर लिया गया था , तड़के सुबह पारस प्रजापति की मौत हार्ट अटैक से हो जाता है। पूरे परिवार के रो रो कर बुरा हाल है वही मुहल्ला वासी भी गमगीन है।


Body:पूर्व मुख्यमंत्री जितनराम मांझी गया सिथत आवास के पीछे कुम्हार टोला में बेटी की डोली उठने से पहले पिता का अर्थी उठ गया। तड़के सुबह पांच बजे बिजली मिस्त्री पारस प्रजापति को हार्ट अटैक आने से मौत हो गया। आज शाम आठ बजे छोटी बेटी के तिलक लेकर जाना था। पिता के मौत पर बरखा का रो रोकर बुरा हाल है। बार बार बिहोश हो जा रही है। परिजन खुशी के पल में इकट्ठा हुए थे उनको गम का अब अर्थी उठाना पड़ रहा है।

मृतक की बड़ी बेटी ने बताया पापा का सुबह पांच बजे हार्ट अटैक आने से मौत हो गया। पहले से भी इनको टीवी का बीमारी था। जिसका इलाज चल रहा था। आज आठ बजे छोटी बहन बरखा का तिलक जाने वाला था और आठ मई को शादी था। तिलक का पूरी तैयारी कर लिया गया था। इस शादी को लेकर हमारे परिवार पर किस तरह का दबाव नही था।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.