ETV Bharat / state

पटना: पूर्व मध्य रेल को एनजीओ ने दिये 16 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

author img

By

Published : May 20, 2021, 4:02 PM IST

Oxygen concentrator in patna
Oxygen concentrator in patna

पूर्व मध्य रेल को एनजीओ ने 16 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिये हैं. दानापुर और समस्तीपुर मंडल के विभिन्न रेलवे चिकित्सालय हेल्थ यूनिट में 6 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगाया जा चुका है.

पटना: पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी की पहल पर युग संस्कृति न्यास नामक, गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) द्वारा पूर्व मध्य रेल को 16 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किया गया है.

ये भी पढ़ेंः स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में हर साल पिछड़ रहा पटना, 100 शहरों की सूची में 68वां स्थान

प्रति यूनिट 5 लीटर ऑक्सीजन
एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से हवा से ही प्रति यूनिट 5 लीटर ऑक्सीजन बनाया जा सकेगा. जिससे रेलवे चिकित्सालय हेल्थ यूनिटों में भर्ती कोरोना मरीजों को उपलब्ध कराया जा सकेगा. एनजीओ द्वारा प्राप्त 16 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में से कोरोना संक्रमित रेल कर्मियों की बेहतर चिकित्सा के लिए सोनपुर, दानापुर और समस्तीपुर मंडल के विभिन्न रेलवे चिकित्सालय हेल्थ यूनिट में 6 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगाया जा चुका है. जबकि पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में तीन और धनबाद मंडल में 7 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगाए जाएंगे.

धनबाद में एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के अंतर्गत गया में दो-दो, डेहरी ऑन सोन में 1 और धनबाद मंडल के चोपन बरवाडीह गोमो बरकाकाना कोडरमा हेल्थ यूनिट में पतरातू सब डिविजनल रेलवे अस्पताल और मंडल रेल चिकित्सालय धनबाद में एक-एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगाए जाएंगे. इसके पूर्व दानापुर मंडल के बक्सर नवादा झाझा रेलवे हेल्थ यूनिट में 11, सोनपुर मंडल के अंतर्गत मानती में एक, समस्तीपुर मंडल के नरकटियागंज सहरसा में एक-एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का प्रावधान किया जा चुका है. पूर्व मध्यरेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने जानकारी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.