ETV Bharat / state

गया जंक्शन पर सामने से आती रहती है ट्रेनें, फिर भी पटरी पार करते रहते हैं यात्री.. मौत का भी डर नहीं

author img

By

Published : Nov 2, 2022, 9:24 AM IST

गया जंक्शन पर यात्री (Passengers at Gaya Junction) जान जोखिम डाल कर रेल की पटरियों को पार करते नजर आते हैं. यहां पर कई ट्रेनें आती-जाती रहती हैं लेकिन लोगों को किसी बात का खौफ नहीं सताता है. वह बैखौफ पटिरियों से गुजरते रहते हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटरियों से गुजरते लोग
पटरियों से गुजरते लोग

गया: बिहार के गया जंक्शन पर रेल की पटरियों पर रेल यात्रियों (Passengers on railway tracks at Gaya Junction) का चलना आम हो गया है. ट्रेन पकड़ने की जल्दी के कारण रेलयात्री जान जोखिम में डालते हैं. रेल की पटरी पर चलना जोखिम से भरा है, तो दूसरी ओर रेल नियमों का उल्लंघन भी है. रेल नियमों के मुताबिक रेल की पटरियों पर चलने के जुर्म में जुर्माना या जेल हो सकता है. गया में इस तरह के खतरे से भरा नजारा देखा जा सकता है. ट्रेन पकड़ने की जल्दी में यात्री पटरी पर ही चलकर फुटओवर ब्रिज से दूसरे फुटओवर ब्रिज पर पहुंचते हैं.

पढ़ें-बिहार के गया जंक्शन पर चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच घिसटती रही महिला, देखें हादसे का VIDEO



जान जोखिम में डाल पटरियों से गुजरते यात्री: कई दफा ऐसा होता है कि ट्रेन आ रही हो, फिर भी रेलयात्री यह खतरनाक कदम उठाते हैं. रेल प्रशासन इस दिशा में लगातार जागरूकता अभियान चला रही है. लेकिन इसके बावजूद गया जंक्शन पर यह लगाता देखने को मिल रहा है. यहां लोगों का पटरी से आना-जाना आसानी से देखा जा सकता है. वैसे इनके खिलाफ रेल प्रशासन की कोई ठोस कार्रवाई भी नहीं देखी जा रही है. नतीजतन ऐसा खतरा लेने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है.


कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा: गया जंक्शन पर रोजाना सैकड़ों यात्री जान जोखिम में डालकर ट्रेन के सामने पटरी पार करते हैं. कभी-कभी तो यह भी देखा जाता है कि चलती ट्रेन के सामने भी इस तरह के जोखिम वह उठाते हैं. ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. गया जंक्शन पर विभिन्न रूटों से रोजाना दर्जनों लंबी दूरी की ट्रेनें आती और जाती रहती हैं. इस बीच शॉर्टकट पकड़ने के लिए यात्री फुट ओवर ब्रिज का इस्तेमाल नहीं करके प्लेटफार्म से पटरी पार कर दूसरे प्लेटफार्म पर पहुंच जाते हैं. ट्रेन यात्रियों को हटाने के लिए हॉर्न मारती रहती है. हालांकि इस बीच रेल पुलिस का दावा है कि ऐसे रेल यात्री को रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है, लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां करती है.

पटरियों से गुजरते लोग
पटरी पार करते लोग

जुर्माना या जेल का है प्रावधान: रेल पटरी पर चलना रेल नियमों का उल्लंघन है. ऐसा करने वाले के खिलाफ जुर्माने या जेल का प्रावधान है. गया जंक्शन पर देखा जा सकता है कि काफी संख्या में यात्री रेल पटरी पर चलते नजर आते हैं. वहीं इस बीच ट्रेनें भी आती-जाती रहती हैं. यह संयोग है कि गया जंक्शन पर इसके बावजूद भी कोई बड़ी घटना घटित नहीं हुई है. लेकिन इस तरह की लापरवाही कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकती हैं.

पढ़ें-गया जंक्शन का पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण, कहा- 'यात्री की सुविधा और सेफ्टी पर रेलवे का फोकस'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.