ETV Bharat / state

गया में नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार का असर नहीं, बूथ पर दिनभर चिपका रहा पर्चा, मतदान करते रहे लोग

author img

By

Published : Oct 29, 2020, 8:14 AM IST

बाराचट्टी के भगहर मॉडल बूथ के बाहर चुनाव बहिष्कार का पर्चा दिनभर चिपका रहा. लेकिन लोगों पर इसका कोई असर नहीं हुआ. गया की जनता ने बढ़-चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया.

bihar
बुथ के बाहर चुनाव बहिष्कार का नक्सली पर्चा

गया: विधानसभा क्षेत्र के बाराचट्टी प्रखण्ड के जीटी रोड भगहर के समीप बनाए गए मॉडल मतदान केन्द्र के बाहर नक्सलियों द्वारा वोट बहिष्कार का पर्चा बुधवार को पूरे दिन चिपका रहा. पर्चे को मतदाताओं ने न सिर्फ अनदेखा किया बल्कि जवानों ने भी उसे नहीं हटाया. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान होता रहा. गया की जनता ने बढ़-चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया.

पर्चे में चुनाव बहिष्कार सहित लिखी गई कई बातें
माओवादी के नाम पर चिपकाया गया पर्चा कंप्यूटरकृत प्रिंट था. माओवादी ज्यादातर हस्तलिखित पर्चा ही चिपकाते हैं. पर्चा में विधानसभा चुनाव का बहिष्कार, जनवादी व्यवस्था स्थापित करने, ग्रामीण क्षेत्र से पुलिस कैम्प हटाने, भूमि अधिग्रहण कनून का विरोध करने इत्यादि बातें लिखी गई थीं.

मॉडल बूथ के बाहर चिपके पर्चे का वीडियो

चुनाव को देखते हुए सुरक्षा बलों द्वारा लगातार जिला के विभिन्न क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन सहित अन्य पुलिसिया कार्य कर नक्सलियों पर नकेल कसने की तैयारी की जा रही थी, जिसमें कई बार पुलिस को सफलता भी मिली कई नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़े.

एसएसबी ने बीते दिनों ही हार्डकोर नक्सली रूपलाल भोक्ता को गिरफ्तार किया था और रौशनगंज थानाक्षेत्र में केन बम बरामद कर डिफ्यूज किया जिसे नक्सली गतिविधि पर लगाम लगाने की पुलिस की बड़ी सफलता मानी गई थी.

जिले के उग्रवाद/नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शान्तीपुर्ण चुनाव को सम्पन्न कराना पुलिस प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती थी. हालांकि बिना किसी नक्सल रुकावट के पुलिस ने शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करा लिया गया. पारा मिलिट्री फोर्स के हवाले बूथ पर पूरे दिन प्रशासन के लोगों की आवाजाही होती रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.