ETV Bharat / state

सांसद और MLC के सहयोग से गया में मुखिया संघ का धरना प्रदर्शन खत्म

author img

By

Published : May 16, 2020, 3:03 PM IST

बाराचट्टी प्रखण्ड में मुखिया संघ मनरेगा के प्रोग्राम अधिकारी की बर्खास्ती को लेकर अनिश्चिकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे थे. ऐसे में शनिवार को गया के सांसद, एमएलसी, शेरघाटी अनुमंडल के अनुमंडल अधिकारी और डीएसपी के आश्वासन के बाद नौवें दिन धरने की समाप्ति की घोषणा की गई.

मुखिया संघ का धरना प्रदर्शन खत्म
मुखिया संघ का धरना प्रदर्शन खत्म

गया: जिले के बाराचट्टी प्रखण्ड में मुखिया संघ मनरेगा के प्रोग्राम अधिकारी की बर्खास्ती को लेकर अनिश्चिकालीन धरना दे रहा है. शनिवार को सांसद विजय कुमार मांझी, एमएलसी मनोरमा देवी, शेरघाटी अनुमंडल के अनुमंडल अधिकारी उपेंद्र पंडित और डीएसपी रवीश कुमार के आश्वासन के बाद नौवें दिन धरने की समाप्ति की घोषणा की गई. सभी मुखिया ने कार्यक्रम अधिकारी मो. जफर कैफी अंसारी की बर्खास्तगी तक मनरेगा योजना का काम नहीं करने के संबंध में एसडीओ उपेंद्र पंडित को एक ज्ञापन सौंपा.

नौवें दिन धरने की समाप्ति की घोषणा
उपेंद्र पंडित ने बताया कि मुखियों की ओर से सौंपे गए आवेदन और आरोपों की पड़ताल जिलाधिकारी अभिषेक सिंह करेंगे. इसके लिए एक टीम का गठन भी किया जाएगा. इसके बाद उनकी मांगों पर निर्णय लिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के काल में लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए स्थानीय सभी मुखिया ने मो. जफर कैफी अंसारी की भ्रष्ट नीतियों के खिलाफ बीते 7 मई 2020 से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे थे. 14 मई को उनका पुतला दहन कर अपना विरोध जताया था. इस दौरान मुखिया और कार्यक्रम अधिकारी के बीच कई आरोप प्रत्यारोप का दौर चला. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से शिकायत भी दर्ज की गई.

gaya
मुखिया संघ का धरना प्रदर्शन खत्म

कार्रवाई का मिला आश्वासन
बता दें कि गया जिला के बाराचट्टी प्रखण्ड में मुखिया संघ मनरेगा के प्रोग्राम अधिकारी की बर्खास्ती को लेकर अनिश्चिकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शनकारी लगातार प्रोग्राम अधिकारी के ऊपर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे. ऐसे में शनिवार को गया के सांसद, एमएलसी, शेरघाटी अनुमंडल के अनुमंडल अधिकारी और डीएसपी के आश्वासन के बाद नौवें दिन धरने की समाप्ति की घोषणा की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.