ETV Bharat / state

गया में मिनी पितृपक्ष मेला शुरू, खरमास के दिनों में पिंडदान से पितरों को मिलता है मोक्ष

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 1, 2024, 10:34 PM IST

गया में मिनी पितृपक्ष मेला
गया में मिनी पितृपक्ष मेला

Mini Pitru Paksha in Gaya: गया के विष्णुपद में इन दिनों में मिनी पितृपक्ष मेला शुरू हो गया है. खरमास में पिंडदान की बड़ी मान्यता होती है. ऐसे में पितरों को मोक्ष दिलाने की कामना से देश के अनेक राज्यों से बड़ी संख्या में पिंडदानी गया जी को पहुंच रहे हैं. मिनी पितृपक्ष मेला 15 जनवरी तक चलेगा. पढ़ें पूरी खबर.

गया में मिनी पितृपक्ष मेला

गया: बिहार के गया में मिनी पितृपक्ष मेला शुरू हो गया है. यह 29 दिसंबर से शुरू हुआ है और अगले 15 जनवरी तक चलेगा. खरमास में पिंडदान की बड़ी मान्यता होती है. ऐसे में पितरों को मोक्ष दिलाने की कामना से देश के अनेक राज्यों से बड़ी संख्या में पिंडदानी गया जी को पहुंच रहे हैं. इस शीतलहरी और ठंड के बीच मेले में मिनी पितृपक्ष मेले में काफी संख्या में पिंडानियों की भीड़ आ रही है.

गया में मिनी पितृपक्ष मेला शुरू: गया के विष्णुपद में इन दिनों में मिनी पितृपक्ष मेला शुरू हो गया है. मिनी पितृपक्ष मेला में अपने पितरों को मोक्ष दिलाने की कामना को लेकर देश के अनेक राज्यों से भारी संख्या में पिंडदानियों का गया आगमन हो रहा है. यहां रोजाना राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत अधिक कई राज्यों से पिंडदानी आ रहे हैं. इनकी भीड़ आम दिनों के भीड़ की अपेक्षा कई गुणा अधिक होती है.

आस्था के आगे ठंड फेल:आस्था के आगे हाड़ कंपकंपा देने वाली ठंड फेल नजर आ रही है. बता दें कि गया में इन दिनों काफी ठंड पड़ रही है. रात भर और अहले सुबह से दोपहर बाद तक घना कुहासा रह रहा है. वहीं शीतलहरी भी काफी चल रही है. ठंड के बीच भी अपने पितरों को मोक्ष दिलाने की कामना लिए विभिन्न राज्यों के पिंडदानी गया जी को आ रहे हैं. पिंडदानियों की भीड़ गया जी में देवघाट पर सबसे अधिक आ रही है.

खरमास में पिंडदान का काफी महत्व है: महाराष्ट्र के पिंडदानी ऋषिकेेश ने बताया कि "खरमास के दिनों में पिंडदान का काफी महत्व है. यही वजह है कि वह इस कंंपकंपाती ठंड में भी अपने परिवार के साथ गया जी को आए हैं और पितरों के मोक्ष की कामना के निमित्त पिंडदान का कर्मकांड कर रहे हैं. फल्गु नदी के किनारे देवघाट पर पिंडदान का कर्मकांड कर रहे हैं."

खरमास में पितरों को मिलता है स्वर्ग लोक: अहले सुबह से लेकर तकरीबन 4:00 बजे संध्या तक पिंडदान का कर्मकांड चलता है. खरमास के दिनों में पिंडदान का बड़ा महत्व है. खरमास के समय अपने पितरों को मोक्ष की कामना को लेकर पिंडदान का कर्मकांड करने के लिए भारी तादाद में श्रद्धालु आते हैं. गयापाल पंडा की माने तो खरमास के दिनों में पिंडदान का काफी महत्व है. खरमास के दिनों में पिंडदान से पिंडदानी को सुख की प्राप्ति होती है. वहीं, पितरों को सीधे स्वर्ग लोक की प्राप्ति हो जाती है.

मिनी पितृपक्ष मेले में मोक्ष की कामना के लिए आते हैं: गयापाल पांडा गजाधर लाल कटरियार बताते हैं कि "मिनी पितृ पक्ष मेले में लाखों श्रद्धालु आते हैं. गया जी में पितृ पक्ष मेला मुख्य रूप से सितंबर-अक्टूबर के मध्य में होता है. इसके बाद जनवरी के पखवारे में खरमास के दिनों में यानी मिनी पितृपक्ष मेले के रूप में होता है. जब पिंडदानी काफी तादाद में अपने पितरों के मोक्ष की कामना को लेकर गया जी को पहुंचते हैं.

गंगासागर जाने को निकलते हैं लोग: गयापाल पंडा की माने तो इन दिनों गंगासागर यात्रा में काफी संख्या में लोग निकलते हैं. देश के विभिन्न राज्यों से इस यात्रा को करने वाले निकलते हैं. ऐसे में गंगासागर जाने या गंगा सागर से लौट के क्रम में लोग अपने पितरों के मोक्ष की कामना को लेकर गया जी को पहुंचते हैं और पिंडदान का कर्मकांड पूरा करते हैं.
ये भी पढ़ें

ये भी पढ़ें:

मिनी पितृपक्ष मेला: 3 अरब की लागत से बने गयाजी डैम में घट रहा है पानी, पिंंडदानी डैम से बना रहे हैं दूरी

मिनी पितृपक्ष पर महाबोधि मंदिर में बुद्धं शरणं गच्छामि के बीच पिंडवेदियों पर मोक्ष के मंत्रों का उच्चारण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.