ETV Bharat / state

पूरे विश्व में आपदा में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए किया गया सामूहिक पिंडदान

author img

By

Published : Sep 30, 2021, 7:56 PM IST

सामूहिक पिंडदान
सामूहिक पिंडदान

धार्मिक नगरी के नाम से प्रसिद्ध गया में पितृपक्ष के दौरान पूर्वजों का पिंडदान किया जाता है. मान्यता है कि इससे पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलती है. वहीं, गुरुवार को यहां आपदा में मारे गये लोगों के लिए सामूहिक पिंडदान किया गया. पढ़ें पूरी खबर..

गया: बिहार की धार्मिक नगरी गया (Religious City Gaya) मोक्षधाम के नाम से पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. पितृपक्ष के दौरान गयाजी में पिंडदान (Mass Pind Daan in Gaya) करने का बड़ा महत्व है. ऐसे में गुरुवार को यहां पूरे विश्व में प्राकृतिक आपदा में मारे गए लोगों एवं जीव-जंतुओं की आत्मा की शांति के लिए सामूहिक पिंडदान कर्मकांड का आयोजन किया गया. स्थानीय समाजसेवी चंदन कुमार सिंह द्वारा फल्गु नदी के पश्चिमी तट पर स्थित देवघाट पर पूरे विधि विधान से पिंडदान कर्मकांड किया गया.

इसे भी पढ़ें : पितृपक्ष : गया में जीते जी लोग करते हैं खुद का पिंडदान, जानिए क्या है महत्व

दरअसल, ऐसी मान्यता है कि पितृपक्ष के दौरान धार्मिक नगरी गयाजी में पिंडदान करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. साथ ही उन्हें प्रेत बाधा से भी मुक्ति मिलती है. इसी कड़ी में स्थानीय समाजसेवी चंदन कुमार सिंह ने पूरे विश्व में मारे गए लोगों एवं जीव-जंतुओं की आत्मा की शांति के लिए शहर के फल्गु नदी के पश्चिमी तट पर स्थित देवघाट पर सामूहिक पिंडदान व तर्पण कर्मकांड किया. पूरे धार्मिक विधि-विधान के अनुसार स्थानीय पंडा द्वारा पिंडदान कर्मकांड की प्रक्रिया को संपन्न कराया गया.

इस मौके पर समाजसेवी चंदन कुमार सिंह ने कहा कि बाबू सुरेश नारायण मेमोरियल ट्रस्ट के बैनर तले पूरे विश्व में प्राकृतिक आपदा में मारे गए लोगों व जीव-जंतुओं की आत्मा की मोक्ष की प्राप्ति के लिए हमारे द्वारा पिंडदान किया गया है. यह परंपरा वर्षो से चली आ रही है. पहले हमारे पिता सुरेश नारायण सिंह द्वारा सामूहिक पिंडदान वर्ष 2001 से 2013 तक किया गया. पिता की मृत्यु पश्चात वर्ष 2014 से अब तक मेरे द्वारा प्रतिवर्ष प्राकृतिक आपदा में मारे गए पूरे विश्व के लोगों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान करते चले आ रहे हैं.

देखें वीडियो

'पूरे विश्व में आपसी सौहार्द बना रहे, इसके लिए भी प्रार्थना की गई है. जो लोग भी आपात स्थिति में मारे गए हैं और जिनका ब्रह्मांड में अपना कोई नहीं है मैं उनका पुत्र बनकर उनकी आत्मा की मोक्ष की प्राप्ति के लिए पिंडदान किया हूं. विश्व में शांति बनी रहे और लोगों को किसी भी प्रकार का कष्ट ना हो ऐसा हमने भगवान विष्णु प्रार्थना की हैं.' :- चंदन सिंह, समाजसेवी

इसे भी पढ़ें : Gaya News: कोरोना से मरने वालों के आत्मा की शांति के लिए सामूहिक पिंडदान

वहीं स्थानीय महंथ रामानुज मठ के पुरोहित वेंकटेश प्रपन्नाचार्य ने बताया कि बैकुंठवासी सुरेश नारायण सिंह के पुत्र चंदन कुमार सिंह द्वारा विश्व के मनुष्य व जीव-जंतुओं की आत्मा की मुक्ति हेतु श्राद्ध कर्म कांड किया गया है. यही सनातन धर्म है. जिनका ब्रह्मांड में कोई नहीं, उनके निमित उनका पुत्र बनकर उनकी आत्मा के कल्याण के लिए अगर कोई इस तरह का पुनीत कार्य करता है तो निश्चित रूप से वह उसके व्यक्तित्व व पुरुषार्थ को दर्शाता है. अपने पिता के कर्मों व उनके धर्मों को निभाते हुए पुरुषार्थ के साथ सामूहिक पिंडदान किया गया है। सामूहिक पिंडदान की यह प्रक्रिया वर्षों से चली आ रही है.

बता दें कि इससे पहले भी बीते जून माह में गया जिले में सामूहिक पिंडदान किया गया है. यह पिंडदान (Pind Daan) कोरोना से मरने वाले लोगों के लिए किया गया था. देश में कोरोना की दूसरी लहर में हजारों लोगों की मौत हो गई थी. गया धाम में आंध्रा-तेलंगाना भवन के माध्यम से सामूहिक पिंडदान किया गया था. कर्मकांड विधि-विधान से फल्गु नदी के तट पर स्थित राम मंदिर के परिसर में किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.