ETV Bharat / state

गया के रमणा रोड में तिलकुट का स्टॉक खत्म, 2 घंटे लाइन लगने पर मिल रहा 2 किलो तिलकुट

author img

By

Published : Jan 13, 2021, 9:59 PM IST

Updated : Jan 13, 2021, 10:35 PM IST

मकर संक्रांति के पहले ही गया के रमणा रोड के कई प्रसिद्ध दुकानों में तिलकुट का स्टॉक खत्म हो गया है. तिलकुट खरीदने के लिए लोगों की भीड़ दिख रही है. लोगों को 2 किलो तिलकुट लेने के लिए 2 घंटे लाइन में लगना पड़ रहा है.

Gaya ramna road tilkut shop
गया रमणा रोड तिलकुट दुकान

गया: बिहार की धर्म नगरी गया की प्रसिद्ध मिठाई तिलकुट है. लोग मकर संक्रांति के दिन चूड़ा-दही के साथ तिलकुट खाते हैं. गया में रमणा रोड का तिलकुट विश्व विख्यात है. यहां मकर संक्रांति के पहले ही कई प्रसिद्ध दुकानों में तिलकुट का स्टॉक खत्म हो गया है. तिलकुट खरीदने के लिए लोगों की भीड़ दिख रही है. लोगों को 2 किलो तिलकुट लेने के लिए 2 घंटे लाइन में लगना पड़ रहा है.

ग्राहक निरंजन कुमार और संतोष कुमार ने बताया कि गया में तिलकुट के सैकड़ों दुकान हैं, लेकिन रमणा रोड के तिलकुट का स्वाद कुछ और है. इसी स्वाद के लिए घंटों से लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. ग्राहक विनोद सिंह ने बताया कि रमणा रोड की तिलकुट में खास्तापन रहता है. इसमें अलग तरह का स्वाद रहता है. हमलोग दो घंटे से खड़े हैं और दुकानदार दो किलो ही तिलकुट देगा.

देखें रिपोर्ट

दुकानदार मनीष ने बताया कि मेरे दुकान में पिछले बार भी मकर संक्रांति के पहले ही तिलकुट का स्टॉक खत्म हो गया था. इस साल भी दोपहर से ही स्टॉक खत्म हो गया. 12 कारीगर तिलकुट बना रहे हैं. हर ग्राहक को अधिकतम दो किलो तिलकुट दे रहे हैं. हमलोग किसी ग्राहक को खाली हाथ नहीं लौटने देंगे.

Last Updated : Jan 13, 2021, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.