ETV Bharat / state

Gaya News : BTMC ने जारी किया वार्षिक पूजा का कैलेंडर, महाबोधि मंदिर में 9 अक्टूबर से विशेष पूजा शुरू

author img

By

Published : Jul 17, 2023, 2:05 PM IST

बोधगया में विश्व प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर में आगामी 9 अक्टूबर से विशेष पूजा प्रारंभ हो जाएगी. इसके बाद फिर कई पूजा समारोह का आयोजन है. इसे लेकर बीटीएमसी के द्वारा वार्षिक पूजा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बोधगया में विशेष पूजा
बोधगया में विशेष पूजा

गया: बिहार के गया में बीटीएमसी द्वारा महाबोधि मंदिर में होने वाले वार्षिक पूजा का शेड्यूल जारी किया गया है. इसमें बताया गया है कि आगामी 9 अक्टूबर से महाबोधि मंदिर में विशेष पूजा का दौर प्रारंभ हो जाएगा. बीटीसी द्वारा जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार 9 अक्टूबर को महाबोधि मंदिर वियतनामी बौद्ध संघ के द्वारा पूजा होगी. इसके बाद से कई विशेष पूजाओं का दौर चलेगा. विभिन्न देशों के बौद्ध श्रद्धालुओं -मठों के द्वारा महाबोधि मंदिर में पूजा करेंगे. बौद्ध भिक्षु का त्रैमासिक पवित्र वर्षावास समाप्त होने के बाद महाबोधि मंदिर में विशेष पूजा का दौर शुरू हो जाता है.

पढ़ें-बोधगया में तोप के गोले और हथियार के खोखे से बना शांति स्तूप देता है अमन-चैन का संदेश

महाबोधि मंदिर में 9 अक्टूबर से विशेष पूजा शुरू : महाबोधि मंदिर में विशेष पूजा का दौर शुरू होते ही पर्यटन सीजन भी शुरू हो जाएगा. विभिन्न देशों से बौद्ध श्रद्धालुओं का आना भी प्रारंभ हो जाएगा. महाबोधि मंदिर में विशेष पूजा से एक ओर जहां विदेशी पर्यटकों के काफी संख्या में आने की उम्मीद है. वहीं इसके बीच विश्व शांति के लिए भी बौद्ध भिक्षु और श्रद्धालुओं के द्वारा पूजन किया जाता है.

देश-विदेश से पहुंचते है बौद्ध श्रद्धालु : बता दें कि दुनियाभर से बौद्ध श्रद्धालु भगवान बुद्ध के गर्भगृह में जाकर उनके दर्शन करते हैं. इसके अलावा विभिन्न पूजन का आयोजन बौद्ध श्रद्धालु और भिक्षु के द्वारा आयोजित होता है. 9 अक्टूबर से विशेष पूजा का दौर शुरू होने के बाद यह कार्यक्रम 2024 मार्च महीने तक चलेगा.

20 पूजा का जारी किया गया है शेड्यूल: इस बीच महाबोधि मंदिर में महाकठिन चीवरदान के बाद भारत के विभिन्न राज्यों के अलावे म्यानमार, जापान, भूटान, कंबोडिया, श्रीलंका, थाईलैंड, चीन, नेपाल आदि बौद्ध देशों का पूजा महाबोधि मंदिर में शुरू होगा. बीटीएमसी के द्वारा वर्ष 2023- 24 यानि की अक्टूबर से मार्च महीने तक के बीच होने वाले 20 विशेष पूजा का शेड्यूल जारी किया गया है.

12 नवंबर से चीवरदान समारोह का होगा आयोजन : जारी किए गए शेड्यूल में 12 नवंबर से कठिन चीवरदान समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद निगमा मोनलम, काग्यू मोनलम, शक्या, त्रिपिटक, काग्यू मोनलम समेत कई बड़ी पूजा का आयोजन होगा. वहीं बौद्ध महोत्सव 2024 हर वर्ष की तरह निगमा मोनलम पूजा आयोजन की अवधि तिथि में होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.