ETV Bharat / state

गाड़ी खरीदने जा रहे युवक से गया में 3 लाख रुपए की लूट, बीच जंगल में घेरकर मोबाइल और बाइक भी छीना

author img

By

Published : Aug 14, 2022, 3:57 PM IST

बिहार के गया में गाड़ी खरीदने गए शख्स से तीन लाख की लूट हुई. लुटेरों ने बीच जंगल में घेरकर उसकी बाइक और मोबाइल फोन भी छीन लिया. किसी तरह युवक जंगल के बाहर गांव तक पहुंचा तब जाकर उसे मदद मिल सकी. पढ़ें पूरी खबर..

Gaya Crime News
Gaya Crime News

गया : बिहार के गया जिले में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. ताजा मामला आमस थाने के देल्हो जंगल का है, जहां गाड़ी खरीदने गए शख्स से तीन लाख की लूट लिए (Loot in Gaya) गए. यही नहीं, बाइक से आए बदमाशों ने उसकी बाइक और मोबाइल भी छीन लिया. ताकि युवक ना तो पुलिस को फोन कर पाए और ना ही उनका पीछा कर सके. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गए. युवक ने किसी तरह पुलिस से संपर्क किया और पूरी आपबीती सुनाई.

ये भी पढ़ें-2 मासूमों का कत्ल.. नदी में फेंका शव, मां को दफनाया, लोगों ने मरा समझकर निकाला तो जिंदा निकली

जानकारी के मुताबिक आमस थाना के देल्हो जंगल में ये वारदात हुई. बता दें कि औरंगाबाद जिले के बिगहा गांव का रहने वाला पिंटू कुमार चौधरी स्कॉर्पियो खरीदने के लिए अपने घर से निकला था. तभी रास्ते में बाइक पर सवाल तीन बदमाशों ने उसे देल्हो के जंगलों में घेर लिया. युवक से बदमाशों ने मारपीट भी की. एक आरोपी ने सिर पर पिस्टल सटाकर सिर पर प्रहार भी किया. मार से पिंटू जख्मी हो गया और अपराधियों के इरादे भांपकर उसने लूट का विरोध करना छोड़ (Robbed In Gaya ) दिया. बदमाश उसका बैग जिसमें कैश और मोबाइल रखा था लेकर फरार हो गए.

देल्हो के जंगल में अकेला युवक आगे की ओर बढ़ रहा था. पिस्टल के बट से चोटिल पिंटू कुमार को कुछ दूर जाने पर गांव वालों से मदद ली. उसने ग्रामीण का फोन लेकर घर वालों और पुलिस को सूचित किया. जख्मी युवक को गांव वालों ने बांकेबाजार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. युवक की हालत फिलहाल ठीक है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ये जानकारी जुटा रही है कि बदमाशों को कैसे पता चला कि युवक के पास मोटा कैश है. हर तरह से प्रयास कर रही है. फिलहाल युवका को मोबाइल फोन जिसे लेकर लुटेरे भागे थे वो स्विच ऑफ आ रहा है. आमस थाने की पुलिस सर्विलांस की भी मदद ले रही है. फिलहाल तीन अज्ञात लुटेरों पर मामला दर्ज कर जांच जारी (Gaya Crime News) है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.