ETV Bharat / state

गया में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, कारोबारी फरार

author img

By

Published : Apr 26, 2021, 9:16 PM IST

गया में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. इस दौरान कारोबारी भागने में सफल रहा. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

liquor seized in gaya
liquor seized in gaya

गया: शराब के कारोबार से जुड़े कारोबारियों के खिलाफ पुलिस काफी सख्त दिखने लगी है. पिछले दो माह में चाकन्द थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने कई सफलता हासिल करते हुए शराब कारोबारियों में हड़कंप पैदा कर दिया है. शनिवार की रात फिर शराब कारोबारियों को झटका देते हुए भारी मात्र में हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें: जहरीली शराब मामले में सजायाफ्ता पर सरकार मेहरबान, स्वास्थ्य विभाग ने दिए लाइसेंस

कारोबारियों में हड़कंप का माहौल
चाकन्द पुलिस ने शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान में थानाक्षेत्र के नौगढ़ गांव से एक झाड़ू लदे ट्रक से लगभग 2200 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है. पुलिस ने शराब सहित ट्रक को जब्त कर लिया है. पुलिस की लगातार दबिश से कारोबारियों में हड़कंप का माहौल है.

ये भी पढ़े: शराबबंदी पर बिहार के CM और मंत्रियों के बारे में ये क्या बोल गये RJD के MLA

सघन छापेमारी अभियान शुरू
थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चाकन्द थानाक्षेत्र में अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप की डिलीवरी होने वाली है. जिसके बाद सघन छापेमारी अभियान शुरू किया गया. इस दौरान शनिवार की रात थानाक्षेत्र के नौगढ़ गांव में खजूर के झाड़ू लदे ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. पुलिस की भनक लगते ही ट्रक चालक सहित कारोबारी भागने में सफल रहा. कारोबारियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.