ETV Bharat / state

'मुख्यमंत्री जी एक हजार करोड़ दीजिए... नहीं तो हम महागठबंधन में चले जाएंगे... फिर आप समझ जाइयेगा'

author img

By

Published : Dec 7, 2021, 10:30 PM IST

जीतन राम मांझी ने एक बार फिर बड़ा बयान देकर राजनीतिक गलियारे में खलबली मचा दी है. जीतनराम मांझी ने नीतीश कुमार को धमकी दी (Jitan Ram Manjhi warns Nitish Kumar) है कि अगर इलाके के विकास के लिए एक हजार करोड़ रुपए नहीं दिया गया तो वे महागठबंधन में शामिल (Jitan Ram Manjhi May Join Mahagathbandhan) हो जाएंगे.

जीतनराम मांझी ने नीतीश कुमार को धमकी दी
जीतनराम मांझी ने नीतीश कुमार को धमकी दी

गया: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एनडीए छोड़ने की धमकी (Jitan Ram Manjhi warns to Leave NDA) दी है. उन्होंने खुले मंच से कहा कि अगर सीएम ने उनकी बात नहीं मानी तो वे साफ-साफ कह देंगे कि अब वे आपके साथ नहीं रहेंगे और महागठबंधन में चले जाएंगे.

ये भी पढ़ें: CM के बयान पर विपक्ष का सवाल- क्या BJP ने बिहार में जातीय जनगणना के लिए दे दी परमिशन?

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने गया जिले के इमामगंज विधानसभा में आयोजित एक मंच से अपने ही अंदाज में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चेतावनी (Jitan Ram Manjhi Warns Nitish Kumar) दी है. उन्होंने कहा कि मेरे बेटे और मंत्री संतोष कुमार के फंड में एक हजार करोड़ नहीं दिया गया तो वे महागठबंधन की तरफ पलटी मार देंगे.

देखें रिपोर्ट

मांझी ने कहा कि हमने अपने बेटे संतोष कुमार सुमन को कहा है कि आप एक हजार करोड़ की योजनाओं का एस्टीमेट बनाकर रखें और इसके लिए हमने सीएम नीतीश कुमार से मांग किया है कि एक हजार करोड़ की योजना दें. अगर वे वैसा नहीं करते हैं तो हम पलटी मार देंगे और महागठबंधन में चले जाएंगे.

ये भी पढ़ें: बिहार में अब होगा बालू घाटों का टेंडर, नीतीश कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर

मांझी ने कहा कि वे अपनी अंतिम राजनीतिक पारी खेल रहे हैं. इसलिए चाहते हैं कि यश के साथ इसकी समाप्ति करें. लिहाजा अपने लोगों और क्षेत्र के लिए वे हर मुमकिन कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर क्षेत्र का विकास ही नहीं हुआ तो फिर क्या फायदा. वे इस राशि से क्षेत्र की सैकड़ों योजनाओं का जीर्णोद्धार करेंगे.

"यदि एक हजार करोड़ रुपए नहीं देंगे मुख्यमंत्री तो हम उनसे कहेंगे कि हम आपके पार्टी में नहीं हैं, हम गठबंधन में हैं. कहीं हम चमक न जाएंगे इसके चलते, तो फिर आप समझ जाइयेगा."- जीतनराम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.