ETV Bharat / state

बोले पप्पू यादव- 'यदि वो आतंकवादी होगा तो BJP और RSS के सांठगांठ से होगा'

author img

By

Published : Jul 14, 2022, 11:06 PM IST

पटना एसएसपी के विवादित बयान (Controversial statement of Patna SSP) पर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोला है. पटना में पकड़े गये दो संदिग्ध को लेकर जाप प्रमुख ने कहा कि 'यदि दोनों आंतकवादी होगा तो भाजपा और RSS के सांठगांठ से होगा. पढ़ें पूरी खबर..

Jaap supremo Pappu Yadav
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव

गया: पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (Patna SSP Manavjit Singh Dhillon) के विवादित बयान के बाद से राजनीतिक गलियारों में काफी घमासान मचा हुआ है. एक ओर बीजेपी ने एसएसपी के विवादित बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए विरोध जताया है. वहीं, दूसरी ओर जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव (JAP Supremo Pappu Yadav) ने एसएसपी के दिए गए विवादित बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सारा ठीकरा भाजपा और आरएसएस पर मढ दिया है.

ये भी पढ़ें-BPSC पेपर लीक केस पर पप्पू यादव की मांग- 'IAS रंजीत सिंह की भूमिका की CBI से हो जांच'

पप्पू यादव ने बीजेपी और आरएसएस पर बोला हमला: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव गुरुवार को मगध यूनिवर्सिटी के छात्रों के आंदोलन का समर्थन करने बोधगया पहुंचे थे. जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आतंकवादी के नाम पर जो गिरफ्तारी हुई है, वह नरेंद्र मोदी का विरोध करना उन्हें महंगा पड़ा है. उन्होंने कहा कि पकड़े गए लोगों के पास न कोई हथियार बरामद हुआ है और न ही कोई सबूत मिले हैं. यदि वो आतंकवादी होगा, तो बिना भाजपा और आरएसएस के सांठगांठ के नहीं हो सकता है.

पप्पू यादव के बयान के बाद सियासत तेज: जाप सुप्रीमो का बयान ऐसे समय में आया है, जब पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो विवादास्पद बयान देने के बाद घेरे में हैं. पटना एसएसपी ने पीएफआई से आरएसएस की तुलना कर दी. जिसके बाद से भाजपा नेताओं के द्वारा एसएसपी को बर्खास्त किए जाने की मांग होने लगी है. अब जाप सुप्रीमो पप्पू यादव द्वारा पटना एसएसपी के बयान को लेकर प्रतिक्रिया देने के बाद राजनीतिक हलचल और तेज हो गई है.

छात्रों की समस्याओं को लेकर सरकार को कोसा: मगध विश्विद्यालय में छात्रों को संबोधित करते हुए जाप सुप्रीमो राजेश रंजन यादव उर्फ पप्पू यादव ने सरकार को काफी कोसा. वहीं, विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर भी कटाक्ष किए. जाप नेता की मौजूदगी के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में छात्र और जन अधिकार पार्टी के नेता वहां मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-अग्निपथ योजना के विरोध में धरने पर बैठे पप्पू यादव, बोले- 'युवाओं के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.