ETV Bharat / state

2006 में किसानों के लिए बना कानून खत्म करें नीतीश कुमार: पप्पू यादव

author img

By

Published : Jan 16, 2021, 7:42 PM IST

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव किसान मजदूर रोजगार रथ यात्रा के तहत गया पहुंचे. पप्पू यादव ने कहा कि यह रथ यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जगाने के लिए है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2006 में किसानों के लिए जो कानून लागू किया था. उसे अविलंब खत्म करें.

pappu yaday
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव

गया: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव किसान मजदूर रोजगार रथ यात्रा के तहत गया पहुंचे. शहर के आजाद पार्क में उन्होंने सभा को संबोधित किया.

पप्पू यादव ने कहा कि यह रथ यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जगाने के लिए है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2006 में किसानों के लिए जो कानून लागू किया था. उसे अविलंब खत्म करें. अनुमंडल स्तर पर किसानों को गोदाम और बाजार समिति उपलब्ध कराएं. पैक्स के माध्यम से किसानों का धान खरीदा जाए ताकि किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल सके.

देखें रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि किसानों की स्थिति दयनीय है. बिचौलियों द्वारा 6-7 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदकर दोगुने दाम पर बेच दिया जाता है. किसानों को उनका लागत मूल्य भी नहीं मिल पाता. नीतीश कुमार विधानसभा में बिल लाकर पुराने कृषि कानून को खत्म करें.

किसानों का बिल माफ करे सरकार
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार के 92 फीसदी किसानों के पास 1 बिगहा से भी कम जमीन है. ऐसे में अगर किसान खेती करें भी तो कैसे? वर्तमान समय में बिहार में लूट, हत्या, छिनतई व दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ी हुई हैं फिर भी सरकार सुशासन का दावा करती है. किसानों के बिजली, पानी सहित अन्य बिल को माफ करना चाहिए.

pappu yaday
पप्पू यादव को सुनने पहुंचे लोग.

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि किसानों के मुद्दे पर पूरे बिहार में जन अधिकार पार्टी आंदोलन चला रही है. इसी क्रम में बिहार के सभी जिलों में किसान मजदूर रथ यात्रा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि तीनों कृषि कानून को अभिलंब खत्म किया जाए. अगर ऐसा नहीं होता है तो यह आंदोलन चरणबद्ध तरीके से चलता रहेगा.

यह भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन पर ना हो राजनीति, कोर्ट की निगरानी में हो रूपेश सिंह हत्याकांड की जांच: पप्पू यादव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.