ETV Bharat / state

गया में अंतरराष्ट्रीय मूर्ति तस्कर गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार, कई प्राचीन मूर्तियां बरामद

author img

By

Published : Feb 28, 2022, 4:43 PM IST

गया में मूर्ति तस्कर गिरोह के कई सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग मूर्तियों का सौदा करने की फिराक में हैं. जिसके बाद पुलिस ने छापा मारकर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर..

गया में अंतर्राष्ट्रीय मूर्ति तस्कर गिरोह गिरफ्तार
गया में अंतर्राष्ट्रीय मूर्ति तस्कर गिरोह गिरफ्तार

गया: बिहार के गया जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां सक्रिय अंतरराष्ट्रीय मूर्ति तस्कर गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने (Idol smugglers arrested by police in Gaya) रंगे हाथ पकड़ा है. मामला बोधगया थाना (Bodhgaya Police Station) क्षेत्र का है. इस दौरान पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही तस्करों के पास से 6 मूर्तियों के अलावा मंदिरों के 4 प्राचीन स्तूप भी बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ें: सुपौल: अष्टधातु की मूर्ति के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

गया सिटी एसपी राकेश कुमार (Gaya City SP Rakesh Kumar) ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बोधगया के कुछ मूर्ति तस्कर चोरी की मूर्तियों की खरीद-बिक्री करने वाले हैं. जिसके बाद बोधगया डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने बोधगया के मस्तपुरा गांव में छापेमारी की. जहां से मूर्ति तस्कर घूंघर चौधरी को गिरफ्तार किया गया. जिसका निशानदेही पर उसके चार अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया. इनके पास 2 प्राचीन मूर्ति और 4 स्तूप बरामद किए गए.

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तस्कर मूर्तियों की तस्करी के लिए पटना से बोधगया आए थे. मूर्ति तस्करों के पास से भूमि स्पर्श मुद्रा में बैठे भगवान बुद्धा की चार मूर्तियां, पद्मासन में बैठे भगवान बुद्धा की एक मूर्ति, मथुरा शैली की भगवान बुद्धा के सिर की एक मूर्ति, चार मंदिरों के प्राचीन स्तूप, 3 मोबाइल फोन और एक कार बरामद किया गया है.

गिरफ्तार मूर्ति तस्करों की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र के सिमा गांव निवासी मो. शमशाद, बोधगया थाना क्षेत्र के मस्तपुरा निवासी घूंघर चौधरी, पटना जिला के दानापुर उसरी निवासी अमित कुमार, कटिहार जिला के ड्राइवर टोला निवासी अरविन्द दास और नवादा जिला के बुंदेलखंड थानांतर्गत अफजलनगर पावनवाड़ा निवासी मो. सोनू शामिल के रूप में हुई है.

पूछताछ के दौरान मो. शमशाद ने बताया कि वह चोरी की गई प्राचीन मूर्तियों का कारोबार करता है और उसे नेपाल के रास्ते अंतरराष्ट्रीय बाजार में भेजता है. इसके पहले भी वह फतेहपुर, कतरीसराय, राजगीर और दीपनगर थाना से मूर्ति तस्करी व डकैती के मामले में जेल जा चुका है. वहीं घूंघर चौधरी बोधगया में मूर्ति व पुराने सामानों की दुकान चलता है. इसी दौरान वह वाराणसी के एक मूर्ति तस्कर के संपर्क में आया और तस्करी शुरू कर दी. इससे पहले वह मुगलसराय, दिल्ली, दाउदनगर और गया में मूर्ति तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है.



यह भी पढ़ें: पटना: नालंदा से चुराई गयी करोड़ों की मूर्ति लेकर भाग रहे तस्कर को पुलिस ने दबोचा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.