ETV Bharat / state

गया एयरपोर्ट पर बैंकाक से आ रहा तस्कर गिरफ्तार, मलद्वार से 20 लाख का सोना बरामद

author img

By

Published : Feb 12, 2020, 3:16 PM IST

कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शक के आधार पर उसे रोककर उसकी जांच की गई. जिसके बाद उसने स्वीकारा की मलद्वार में सोना छुपा कर रखा है. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.

गया
गया

गयाः गया एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने एक सोना तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद उसके मलद्वार से 442 ग्राम सोना बरामद किया गया. जिसकी बाजार में कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी जा रही है.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
तस्कर की पहचान कोलकाता के बेलगछिया अब्दुल अजीज का बेटा मो. शाहीद के रूप में हुई है. तस्कर एयर एशिया फ्लाइट में सवार होकर बैंकाक से आ रहा था. विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है.

पेश है रिपोर्ट

'शक के आधार पर रोका गया'
कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शक के आधार पर उसे रोककर उसकी जांच की गई. उसके पासपोर्ट सहित अन्य कागजातों को भी खंगाला गया. पूछताछ के दौरान उसके व्यवहार से शक और गहरा हो गया. मेटल डिटेक्टर से जांच की गई तो उसके शरीर में धातु होने की पुष्टि हुई. जिसके बाद उसने स्वीकारा की मलद्वार में सोना छुपा कर रखा है. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.