ETV Bharat / state

मर्डर का रेट 36 हजार, वेटनरी डॉक्टर को भांजे ने 6 हजार एडवांस देकर मरवाया

author img

By

Published : Jan 19, 2021, 4:07 PM IST

संजय कुमार को उसके वेटनरी डॉक्टर भांजे ने ही 36 हजार रुपए में सुपारी देकर मरवा दिया था. मामा की साली से भांजा प्यार करता था. मामा को यह पसंद नहीं था, जिसके चलते दोनों के बीच दुश्मनी शुरू हो गई. अंत में भांजा ने मामा की हत्या करा दी.

Gaya police
मामा की हत्या कराने वाला भांजा गिरफ्तार.

गया: जिले के डोभी थाना क्षेत्र के घोड़ाघाट स्थित निलंजना नदी के पास ग्रामीण पशु चिकित्सक डॉ संजय कुमार उर्फ संजय पासवान की एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने 9 दिसंबर 2020 को गोली मारकर हत्या कर दी थी.

संजय कुमार को उसके वेटनरी डॉक्टर भांजे ने ही 36 हजार रुपए में सुपारी देकर मरवा दिया था. मामा की साली से भांजा रवि रंजन प्यार करता था. मामा को यह पसंद नहीं था, जिसके चलते दोनों के बीच दुश्मनी शुरू हो गई. अंत में भांजा ने मामा की हत्या करा दी. गया पुलिस ने साजिशकर्ता डॉक्टर रवि रंजन को उसके सहयोगी राहुल के साथ गिरफ्तार कर लिया.

शेरघाटी डीएसपी प्रवेंद्र भारती का बयान.

फोन कर बुलाया और कर दी हत्या
हत्यारों ने संजय को फोन कर जानवरों के इलाज के लिए बुलाया था. 9 दिसंबर को डोभी थाना क्षेत्र के निलंजना नदी के पास उनकी हत्या कर दी गई. वेटनरी डॉक्टर संजय पासवान और रवि रंजन ने साथ में ही पढ़ाई की थी. इसके बाद दोनों ने अलग-अलग क्लिनिक खोल लिया था. शुरुआत में दोनों एक-दूसरे के क्षेत्र में भी जाकर जानवरों का इलाज करते थे. यह भी एक वजह थी, जिससे दोनों एक-दूसरे से चिढ़ने लगे थे.

इसी बीच संजय की साली से रवि का अफेयर चलने लगा. संजय ने इस बात को लेकर रवि को बहुत समझाया, लेकिन जब वह नहीं माना तो उसकी जमकर धुनाई कर दी. रवि ने इसी बात से मन में दुश्मनी पाल ली और खुन्नस से संजय के क्षेत्र में जाकर जानवरों का इलाज करने लगा. बदले में संजय भी यही काम करने लगा. दुश्मनी का असर जब रोजगार पर पड़ने लगा तो रवि ने सुपारी किलर से अपने मामा की हत्या करवा दी.

2 गिरफ्तार, 2 फरार
पुलिस ने हत्या के मामले में रवि रंजन और राहुल को गिरफ्तार कर लिया है. दो आरोपी अब भी फरार हैं. हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद कर ली गई है.

"हत्या के लिए 6 हजार रुपए एडवांस में दिए गए थे. हत्या किए जाने के बाद रवि रंजन ने 30 हजार रुपए राहुल को दिए थे. फरार आरोपियों को पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी. हत्या के बाद आरोपी झारखंड निकल गए. पुलिस उनके ठिकाने पर नजर रखी हुई है."- प्रवेंद्र भारती, डीएसपी, शेरघाटी

यह भी पढ़ें- रूपेश हत्याकांड में DGP का खुलासा- एयरपोर्ट पर पार्किंग ठेका को लेकर हुआ मर्डर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.