ETV Bharat / state

आज से गया-मुंबई हवाई सेवा शुरू, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

author img

By

Published : Dec 25, 2020, 1:13 AM IST

गया एयरपोर्ट से मुंबई के लिए आज इंडिगो की फ्लाइट उड़ान भरेगी. इससे टूररिज्म को फायदा मिलेगा. वहीं, गया में जैनधर्मावलंबियों का आगमन भी होगा.

Mumbai
गया हवाई सेवा

गया: आज गया के एयरपोर्ट से मुंबई के लिए इंडिगो की फ्लाइट उड़ान भरेगी. गया एयरपोर्ट अथॉरिटी ने गया-मुंबई सेवा शुरू करने के लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस कोरोना काल में मुंबई के लिए हवाई सेवा करने से बोधगया में बंद पड़े पर्यटन उधोग में जान आ गयी है.

जैन धर्मावलंबियों का आगमन होगा आसान
टूर एंड ट्रेवल्स एसोसिएशन बोधगया के अध्यक्ष सुरेश सिंह नर बताया कि ज्ञान और मोक्ष की धरती पर अब जैन धर्मावलंबियों का आगमन होगा. पहले जैन धर्मावलंबी पटना से राजगीर, पावापुरी चले जाते थे, लेकिन अब गया-मुंबई हवाई सेवा शुरू होने के कारण जैन धर्मावलंबी में रुकेंगे. जिससे यहां के पर्यटन उधोग को फायदा होगा. वहीं बौद्ध धर्मावलंबियों को अजन्ता की गुफाएं जाने के लिए बहुत आसान हो गया है. इस हवाई सेवा की मांग थी जो आज पूरा हो रही है.

Gaya
गया एयरपोर्ट

कैंसर मरीजों के लिए होगी कारगर
गया एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि 25 दिसंबर से गया-मुंबई सेवा शुरू होगी. सप्ताह में चार दिनों तक ये सेवा चालू रहेगी. इस हवाई सेवा शुरु होने से जैन धर्मावलंबियों के साथ अन्य धर्मों के अनुयायियों को फायदा पहुंचेगा. मोक्ष नगरी में मुंबई से पिंडदानी आते है उनको भी फायदा मिलेगा. इसके अलावे मेडिकल छात्रों और कैंसर मरीजों के लिए ये हवाई सेवा कारगर साबित होगी. आज गया एयरपोर्ट पर 12 बजकर 50 मिनट पर आगमन होगा और 13 बजकर 25 मिनट में गया एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.