ETV Bharat / state

गया: आम से खास तक करते हैं सफर, फिर भी सड़क है टूटी

author img

By

Published : Jan 14, 2021, 12:59 PM IST

गया-बोधगया मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गयी है. रास्ते इतने टूट चूके हैं कि वाहनों का चलना दूभर हो चुका है. खस्ताहाल सड़क के कारण आए दिन हादसों का अंदेशा बना रहता है.

गया बोधगया मार्ग खस्ताहाल
आम से खास तक करते हैं सफर, फिर भी सड़क है टूटी

गया: बिहार में सड़कों को लेकर नीतीश कुमार और उनकी सरकार दावा करती हैं कि उनके राज में सड़कें स्मूथ हो गईं हैं. लेकिन महीनों से गड्ढों में तब्दील हुआ गया-बोधगया रोड सरकार की दावों को पोल खोल रही है. सड़क की हालत इतनी खराब है कि हर पल दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है. इस सड़क से आम से लेकर खास और देसी से लेकर विदेशी पर्यटक तक सफर करते हैं.

दरअसल, शहर में जलापूर्ति के लिए गया-बोधगया रोड पर पाइप बिछाई जा रही थी. पाइप बिछाए भी 20 दिन से अधिक हो गए. पाइप बिछाने के दौरान सड़क को तोड़ा गया. उसके बाद इसकी मरम्मत नहीं की गई. जिस कारण ये सड़क पूरी तरह से गढ्ढों में तब्दील हो गई. जो हर रोज मौत का आमंत्रण दे रही है. स्थानीय लोग बताते हैं कि इस सड़क से सैकड़ों ऑटो और देश-विदेश से आने वाले पर्यटक गुजरते हैं. इस सड़क को तुरंत मरम्मत कर देना चाहिए था. लेकिन सड़क को गड्ढा कर महीनों से छोड़ दिया है. जिससे लोगों को खूब परेशानी हो रही है.

गया
गया-बोधगया मार्ग में जर्जर सड़क

बुडको की लापरवाही?
गया नगर निगम वार्ड नबंर 45 की पार्षद बताती है कि बुडको की लापरवाही की वजह से शहर में कई जगहों पर गड्ढे बन गए हैं. उन्होंने कहा, 'मैं इस संबंध में नगर आयुक्त को जानकारी दी है. लेकिन कोई भी कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है. अधिकारी सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं. मैंने कई बार जिला प्रशासन से इसे लेकर अनुरोध किया है. लेकिन अबतक ठोस कार्रवाई नहीं की गई है'. वहीं, इस बाबत गया नगर निगम के नगर आयुक्त ने कहा कि ईटीवी के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है. मामले पर जानकारी जुटा कर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. बुडको ने जलापूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़क को तोड़ दिया था. कई दिनों से गड्ढों को नहीं भरा गया जिससे लोगो को तकलीफ हो रही है. आज ही बुडको इस संबंध में पत्र लिखकर उनसे सड़क बनाने के लिए कहा जायेगा.

शहर में 376 करोड़ के जलपूर्ति योजना का कार्य चल रहा
गौरतलब है कि शहर में इन दिनों एडीबी संपोषित 376 करोड़ रुपए की जलापूर्ति योजना में काम बुडको के माध्यम से निजी कंपनी द्वारा कराया जा रहा है. योजना में पाइप बिछाने के लिए हर जगह खुदाई की गई है. खुदाई हो जाने के बाद समय से मरम्मत नहीं करने की वजह से कई जगह हालात बद से बदतर हो गए हैं. इसके अलावा पहले से बिछा हुआ पाइप भी कई जगह फट गया है. साथ ही इससे निकलने वाले पानी मिट्टी में मिल कर सड़क पर कीचड़ बना दे रहे हैं जिससे दुर्घटना की घटना बढ़ जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.