ETV Bharat / state

Free Treatment For Cancer Patients: चर्चा में है बिहार का यह सरकारी अस्पताल, कैंसर मरीजों को मिलेगा निशुल्क इलाज

author img

By

Published : Mar 25, 2023, 8:30 AM IST

कैंसर मरीजों को कीमोथेरेपी के लिए अब मुंबई या अन्य प्रदेश के चक्कर नहीं लगाने होंगे. बिहार के गया में ही सरकारी अस्पताल में ये सुविधा निशुल्क उपल्बध हो रही है. इस बारे में ज्यादा जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर-

गया मगध मेडिकल कॉलेज में कैंसर का होगा निशुल्क इलाज
गया मगध मेडिकल कॉलेज में कैंसर का होगा निशुल्क इलाज

गया मगध मेडिकल कॉलेज में कैंसर का होगा निशुल्क इलाज

गया : बिहार के गया का मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल चर्चा में है, क्योंकि यहां अब कैंसर मरीजों को निशुल्क इलाज मिलेगा. मगध प्रमंडल के लिए यह मील का पत्थर साबित होने जा रहा है. कैंसर मरीजों को कीमोथेरेपी के लिए अब मुंबई या अन्य राज्यों को नहीं जाना पड़ेगा. कैंसर मरीजों के लिए 25 वार्ड का आधुनिक तकनीक से लैस भवन मिला है. गया के एनएमएमसीएच में आधुनिक तरीके से मरीजों को चिकित्सा मुहैया कराई जा रही है, अब यहां एक और उपलब्धि मिली है. इस अस्पताल में कैंसर के मरीजों का इलाज हो सकेगा. इलाज पूरी तरह से निशुल्क होगा. यह मगध प्रमंडल गया के अलावे औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, नवादा जिले के लोगों के लिए बड़ी सुविधा के रूप में होगी.

ये भी पढ़ें-Muzaffarpur News: सुरक्षा के लिए महिलाओं ने शुरू किया ऑपरेशन झाड़ू, कहा- 'क्यों नहीं लेती पुलिस एक्शन'?

कीमोथेरेपी के लिए दूसरे प्रदेश जाते हैं कैंसर मरीज: कैंसर के मरीज कीमोथेरेपी के लिए दूसरे राज्यों को जाते हैं. उन्हें मुंबई समेत अन्य अस्पतालों में जाना पड़ता है. कई बार ऐसा करना पड़ता है और काफी समय एवं रुपयों का खर्च आता है. किंतु अब मगध प्रमंडल के मरीजों के लिए गया में ही कीमोथेरेपी की सुविधा मुहैया हो रही है. मार्च महीने से इसकी शुरुआत हो जाएगी.


कीमोथेरेपी से संबंधित समस्या: इस संबंध में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर श्री प्रकाश सिंह ने बताया कि कीमोथेरेपी से संबंधित समस्या मगध प्रमंडल में बहुत सालों से चली आ रही थी. टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के सहयोग से राज्य सरकार ने अब मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कैंसर मरीजों के लिए चिकित्सा मुहैया कराने की योजना तैयार की है, जो कि मार्च महीने से ही शुरू हो जाएगी. 25 बेड का वार्ड दिया गया है.

ऐसे कैंसर के काफी हैं मरीज: डॉक्टर श्री प्रकाश सिंह ने बताया कि चिकित्सक की देखरेख में कैंसर रोगियों की डायग्नोसिस जैसे कि सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, स्किन कैंसर इस तरह के कैंसर के मरीजों के इलाज की सुविधा होगी और उनका इलाज किया जा सकेगा. बताया कि जिन मरीजों की दूसरे राज्यों में कीमोथेरेपी हो रही है. उन मरीजों की कीमोथेरेपी की व्यवस्था मगध मेडिकल कॉलेज में की गई है. यह एक बड़ी उपलब्धि है. मगध प्रमंडल के मरीजों को इससे लाभ होगा. 10 दिनों के अंदर सारी मशीनें आ जाएगी. इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है. विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को कैंसर की बीमारी के बारे में जानकारी भी दी जा रही है.

''कैंसर मरीजों को सुविधा के लिए ऐसे अस्पताल बिहार में काफी कम हैं. अभी फिलहाल में कैंसर मरीजों को टाटा, टाटा मेमोरियल मुंबई, दिल्ली के अस्पताल में जाना पड़ रहा है. किंतु अब गया में उन्हें सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी. बताया कि चिंता की बात यह रहती है कि बिना वजह कैंसर मरीजों को बाहर जाना पड़ता है, जो कि अब गया मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुविधा दिए जाने से मरीजों के लिए बड़ी सुविधा होगी.''- डॉक्टर श्री प्रकाश सिंह, अधीक्षक, मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल

कैंसर मरीजों का निशुल्क होगा इलाज: कैंसर के मरीजों को कीमोथेरेपी के लिए टाटा, टाटा मेमोरियल मुंबई, दिल्ली के अस्पतालों में जाना पड़ता था. अब मगध प्रमंडल के लोग गया के मगध मेडिकल कॉलेज में ही है इलाज करा सकेंगे. मार्च महीने से ही कैंसर मरीजों के लिए कीमो थेरेपी की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी. अब मरीजों को बाहर में जाना नहीं पड़ेगा. वहीं, कैंसर मरीजों के लिए यह सुविधा पूरी तरह से निशुल्क है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.