ETV Bharat / state

'2023 में तेजस्वी को सीएम बनाने की बात कहकर पलट गए नीतीश, लालू के इशारे पर हो रही बयानबाजी'

author img

By

Published : Jan 3, 2023, 4:18 PM IST

Updated : Jan 3, 2023, 4:34 PM IST

पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी
पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी

पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने तंज करते हुए महागठबंधन सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नए साल 2023 में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना था, लेकिन सीएम नीतीश कुमार अपने वादे से पलटी मार गए. सुशील मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश जी अब 2025 में नेतृत्व देने की बात कर रहे हैं. इसलिए लालू यादव के इशारे पर जगदानंद सिंह और उनके बेटे सुधाकर सिंह लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर हैं.

सुशील मोदी, पूर्व डिप्टी सीएम

गया: बिहार के बोधगया में दलाईलामा इंस्टीट्यूट (Dalai Lama Institute in Bodh Gaya) की बनने वाली बिल्डिंग के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक और फिर तंज कसा है. इस बार पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह द्वारा लगातार सीएम नीतीश कुमार को टारगेट किए जाने को लेकर तंज कसा है. सुशील मोदी ने इसे लालू (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav ) के इशारे पर किया जाना बताया है.

ये भी पढ़ें- 'मेरा और नीतीश का DNA एक.. मेरे नेता पर RJD का बयान आहत करने वाला, ये मुझे बर्दाश्त नहीं'

'एक बार फिर पलटी मार गए नीतीश': पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने साफ करते हुए कहा है कि लालू और नीतीश के बीच ये तय हुआ था कि वर्ष 2023 की शुरुआत में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना देंगे (Tejashwi will CM in 2023) और सीएम नीतीश देश की राजनीति करेंगे. किंतु वे पलटी खा गए और अब 2025 में तेजस्वी को बिहार की कमान देने की बात कह रहे हैं.

'लालू के इशारे पर बोल रहे जगदानंद और सुधाकर सिंह': सुशील मोदी ने कहा है कि 2025 कौन देखा है. ऐसे में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने जगदानंद सिंह और उनके पुत्र सुधाकर सिंह को लगा दिया है. दोनों लालू के इशारे पर बोल रहे हैं. यह चूहे बिल्ली का खेल चल रहा है. शह-मात का खेल अंदरूनी तौर पर चल रहा है. एक दूसरे को बेहतर तरीके से जानते हैं लालू और नीतीश.

''लालू और नीतीश एक दूसरे को बेहतर तरीके से जानते हैं. लालू प्रसाद यादव को पता है कि नीतीश ने तीन बार धोखा दिया है और चौथी बार भी वह धोखा देंगे. उनके बीच यह तय हुआ था, कि 2023 की शुरुआत के बाद तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बना देंगे और नीतीश खुद देश की राजनीति में उतर जायेंगे, लेकिन ऐसा नहीं कर नीतीश पलटी मार रहे हैं और 2025 में तेजस्वी यादव को बिहार का नेतृत्व देने की बात कह रहे हैं.''- सुशील मोदी, पूर्व डिप्टी सीएम

नीतीश कुमार की विपक्षी एकता अभियान टायं-टायं फिस्स : बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार की विपक्षी एकता वाला अभियान टायं टायं फिस्स हो गया है. 3 महीने से दिल्ली नहीं गए हैं. नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार कोई नहीं मान रहा है. नरेंद्र मोदी फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.

भगवान भी बिहार में कांग्रेस को नहीं कर सकते जिंदा : सुशील मोदी ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा फेल हो चुकी है. उन्हें गुजरात जाने की हिम्मत नहीं है. यूपी भी 5 दिन के लिए गए. केरल में 19 दिन के लिए ही गए. बिहार के अंदर कांग्रेसियों की हिम्मत नहीं है, यात्रा करने की. बिहार में कांग्रेस समाप्त हो चुका है. भगवान भी चाहे तो बिहार में कांग्रेसी जिंदा नहीं हो सकती.

''कमलनाथ कह रहे हैं कि राहुल गांधी पीएम उम्मीदवार हैं, तो हमारी लड़ाई और आसान हो जाएगी. नरेंद्र मोदी के फिर से प्रधानमंत्री बनना तय है. पीएम के निर्देश पर दलाई लामा इंस्टिट्यूट के लिए 200 करोड़ से ज्यादा प्रोजेक्ट पर खर्च किया जाएगा.''- सुशील मोदी, पूर्व डिप्टी सीएम

दलाई लामा इंस्टीट्यूट बिल्डिंग पर 200 करोड़ होंगे खर्च: सुशील कुमार मोदी ने दलाई लामा इंस्टीट्यूट के बिल्डिंग का शिलान्यास के मौके पर कहा कि बोधगया में एक ऐसा केंद्र यह विकसित किया जा रहा है, जिसमें तिब्बत -भारत की ज्ञान परंपरा का अध्ययन होगा. यह विश्व का केंद्र होगा. बिहार सरकार ने इसमें सहयोग दिया है. वहीं, पीएम के निर्देश पर 200 करोड़ से ज्यादा प्रोजेक्ट पर खर्च किया जाएगा. बिहार वासियों के लिए यह सौभाग्य की बात है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का केंद्र बोधगया में स्थापित हो रहा है.

Last Updated :Jan 3, 2023, 4:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.