ETV Bharat / state

गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के स्टोर रूम में लगी आग

author img

By

Published : Sep 6, 2022, 10:55 AM IST

Updated : Sep 6, 2022, 11:22 AM IST

गया में Magadh Medical College Hospital के स्टोर रूम में अचानक आग लग गई. जिसके बाद वहां काफी अफरा तफरी मच गई. हालांकि अस्पताल कर्मियों की सूझ बूझ से आग पर तत्काल काबू पा लिया गया.

स्टोर रूम में लगी आग
स्टोर रूम में लगी आग

गयाः बिहार के गया में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार को अगलगी (Fire Broke Out In MMCH Store Room In Gaya) की घटना हुई. यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. अस्पताल अधीक्षक के कार्यालय के पास ही स्टोर रूम में आग लगने के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि तुरंत ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. इसके बाद आग पर काबू पा लिया गया.

ये भी पढ़ेंः बेतिया में शॉर्ट सर्किट के कारण दुर्गा पूजा पंडाल में लगी आग, पंडाल जलकर राख

शार्ट सर्किट से लगी थी आगः अस्पताल कर्मियों के अनुसार मगध मेडिकल कॉलेज के स्टोर रूम में शार्ट सर्किट से आग लगी है. आग लगने की सूचना मेडिकल कर्मियों के द्वारा फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना के बाद तुरंत ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.

आग से हुई आंशिक क्षतिः अस्पताल अधीक्षक गोपाल कृष्ण बताया कि आग से आंशिक क्षति हुई है. किवाड़ और इक्के-दुक्के सामान की क्षति हुई है. आग धीरे-धीरे उनके चेंबर की तरफ भी बढ़ रही थी, लेकिन उससे पहले ही उस पर काबू पा लिया गया.

"मेडिकल के स्टोर रूम में शॉर्ट सर्किट से यह घटना हुई. आग पर काबू पा लिया गया है. कोई खास क्षति नहीं हुई है. किवाड़ और इक्के-दुक्के सामान की क्षति हुई है.अस्पताल कर्मियों की सूझ-बूझ दिखाते हुए बड़ा नुकसान होने से बचा लिया"- गोपाल कृष्ण, अधीक्षक, मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल

Last Updated : Sep 6, 2022, 11:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.