ETV Bharat / state

नामांकन के सातवें दिन कई दिग्गजों के साथ दर्जनों लोगों ने किया नामांकन दाखिल

author img

By

Published : Oct 8, 2020, 12:55 PM IST

गया जिले में नामांकन के सातवें दिन नामांकन स्थलों पर काफी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान सभी दलों के साथ निर्दलियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया.

etv bharat
सातवें दिन कई दिग्गजों ने किया नामांकन.

गया: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के सातवें दिन गया में विधानसभा के लिए दर्जनों नामांकन दाखिल हुआ. दलीय प्रत्याशी सहित निर्दलियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस दौरान सभी नामांकन स्थलों पर काफी भीड़ देखने को मिली.

गुरुआ से सात प्रत्याशियों ने किया नामांकन
बिहार विधानसभा निर्वाचन के अवसर पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गुरुआ से सात नामांकन पत्र दाखिल किया गया, जिसमें बहुजन समाज पार्टी से राघवेंद्र नारायण यादव, भारतीय जनता पार्टी से राजीव नंदन दांगी, निर्दलीय कृष्ण देव सिंह, निर्दलीय दिलीप कुमार सिंह, भारतीय लोक नायक पार्टी से राजाराम आजाद आम जनता पार्टी से दीनानाथ प्रसाद तथा राष्ट्रीय जनता दल पार्टी से विनय कुमार यादव द्वारा नामंकन किया.

वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में किया नामांकन
आगामी चुनाव को लेकर प्रथम चरण चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रहा है , नामंकन के सातवें दिन वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी रंजय कुमार अनोखे तरीके से नामांकन स्थल पहुंचे. रंजय का खुद से ठेला चलाकर नामंकन के लिए आना लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया.

विनोद प्रसाद यादव.

अतरी विधान सभा क्षेत्र में दिग्गजों निया पर्चा दाखिल
अतरी विधान सभा क्षेत्र से बुधवार को राजद से अजय यादव उर्फ रंजीत यादव के समेत चार अन्य ने अपना नामंकन दर्ज कराया. रंजीत यादव अपना नामंकन दर्ज कराने ट्रेक्टर से पहुंचे थे. नामंकन दर्ज कराने वाले में जन अधिकार पार्टी से शुशील कुमार भी रहें, जबकि राजेश कुमार, उपेंद्र कुमार एवं कवींद्र सिंह ने निर्दलीय अपना नामंकन दर्ज कराया. जदयू उम्मीदवार मनोरमा देवी ने मंगलवार को अतरी विधानसभा से नामंकन का पर्चा दाखिल किया.

राजद नेता मंजू अग्रवाल दाखिल किया नामांकन.

टिकारी विधानसभा क्षेत्र में शाम तक हुआ नामांकन
जिला के टिकारी विधानसभा से नामांकन के सातवें दिन बुधवार को दस उम्मीदवार ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. अब तक कुल 13 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा भर अपनी उम्मीदवारी प्रस्तुत की है. वहीं अब तक 33 उम्मीदवारों ने एनआर रसीद कटवाया है. देर शाम तक नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया चली. इस दौरान कई राजनीतिक पार्टी के व निर्दलीय उम्मीदवारों ने आरओ करिश्मा के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.

ठेला चलाकर नामंकन करने आया प्रत्याशी.

शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र से जदयू नेता ने किया नामांकन
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण को लेकर नॉमिनेशन की अंतिम तारीख कल है. ऐसे में विभिन्न प्रत्याशी अपने छोटे बड़े नेताओं के साथ नामांकन कर रहे हैं. नामांकन प्रक्रिया के सातवें दिन शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र से बिहार के डॉ० विनोद प्रसाद यादव ने नामांकन दाखिल किया. शेरघाटी सीट से जदयू समर्थित कैंडिडेट उम्मीदवार विनोद प्रसाद यादव ने नामांकन दाखिल किया. बता दें कि पिछली बार शेरघाटी सीट से जीत कर विधानसभा पहुंचे थे.

शेरघाटी से मंजू अग्रवाल ने भी भरा पर्चा
शेरघाटी विधानसभा से राजद के उम्मीदवार मंजू अग्रवाल ने अपने समर्थकों के साथ रथ पर सवार होकर अपना नामांकन करने शेरघाटी अनुमंडल कार्यालय पहुंची. नामांकन करने के बाद मीडिया के लोगों से रूबरू हुए उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद मेरा पहला प्रथमिकता होगा शेरघाटी को जिला बनाना और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना. शेरघाटी विधानसभा से पहले भी निर्दलीय से चुनाव लड़ कर मंजू अग्रवाल 29000 हज़ार वोट पाई थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.