ETV Bharat / state

DM अभिषेक सिंह ने की समीक्षा बैठक, शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की ली जानकारी

author img

By

Published : Apr 26, 2020, 9:04 AM IST

गया में डीएम अभिषेक सिंह ने कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने शहर में चल रहे कार्यों और मरीजों की संख्याओं की जानकारी ली.

gaya
gaya

गया : डीएम अभिषेक सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक की गई. जिसमें कोविड-19 वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव और सुरक्षा के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा हुई.

क्वारंटीन कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेश झा ने बताया कि अब तक कोरोना के कुल 166 संदिग्ध मामले आए हैं. उन्होंने कहा कि 150 मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के और 16 मामले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार के हैं. शनिवार को 10 नए मामले एएनएमएमसीएच में आए हैं. नरेश झा ने बताया कि कुल 160 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. जिनमें 16 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार और 144 अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल से किए गए हैं. बता दें कि अब तक गया में कुल 5 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमे सभी में रिकवरी किया गया है. वहीं, कैमूर जिला के 8 पॉजिटिव और औरंगाबाद के 1 पॉजिटिव गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया है.

क्वारंटीन में महिला-बच्चों पर खास नजर
क्वारंटाइन के वरीय प्रभारी उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी ने बताया कि 91 नए संदिग्ध क्वारंटीन में रखा गया है. 21 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. डीएम के निर्देश पर जहां भी महिला और बच्चे क्वारंटीन में हैं, उनके लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है. साथ ही उनके साथ महिला कांस्टेबल और महिला मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की जाएगी.

gaya
जिला प्रशासन की बैठक

लोगों को दी जा रही खाद्य सामग्री
सामग्री कोषांग के वरीय प्रभारी सह निदेशक डीआरडीए संतोष कुमार ने बताया कि जरूरतमंद, निर्धन और बेसहारा लोगों के खाद्य पैकेट की व्यवस्था की जा रही है. उन्होने कहा कि बीटीएमसी ने 500 पैकेट, पोस्टल डिपार्टमेंट, गया ने 100 पैकेट, अखिल भारतीय भारतीय मौर्य शिक्षक सह शिक्षण मंच ने 100 पैकेट और डीपीएस दुभल ने 100 पैकेट कुल 800 पैकेट खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध कराए गए. पूर्व से शेष पैकेट 800 हैं, कुल पैकेट 1600 उपलब्ध है.
वहीं, शनिवार को ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता, शहरी क्षेत्र द्वारा में 200 खाद्यान्न पैकेट, जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा 350 पैकेट और अन्य की ओर से 373 कुल 923 खाद्यान्न पैकेट का वितरण कराया गया.

अस्पतालों को खोलने का मिला आदेश
डीएम अभिषेक सिंह ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि 20 अप्रैल से गया के सभी प्राइवेट अस्पताल/क्लीनिक खोलने का निर्देश दिया गया. लेकिन कुछ अस्पताल/क्लीनिक नहीं खुले हैं. इसको लेकर डीएम ने कहा कि जो क्लीनिक-अस्पताल बंद हैं, उनकी लाइसेंस रद्द की जाए और कार्रवाई की जाए. वहीं, जो खुले हैं. उन्हें सोशल डिस्टेंस बनाकर काम करने की सलाह दी जाए.

डीएम ने दिए आदेश
डीएम ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार को निर्देश दिए कि जिस पंचायत में कार्य हो रहा है. उन सभी जगहों की फोटो व्हाट्सएप्प के माध्यम से उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने कहा कि यदि किसी मजदूर को मास्क, गमछा, साबुन उपलब्ध नहीं कराया गया है, तो संबंधित अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बैठक में मौजूद लोग
बता दें कि बैठक में नगर आयुक्त सावन कुमार, सहायक समाहर्ता के एम अशोक, उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेश झा, एएनएमएमसीएच के अधीक्षक और प्राचार्य, सिविल सर्जन गया और सभी कोषांगों के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.