ETV Bharat / state

गया: निशक्तों को मिली नई उड़ान, 96 दिव्यांग छात्रों के बीच उपकरण का वितरण

author img

By

Published : Jan 11, 2021, 11:21 AM IST

इमामगंज में दिव्यांगों को बीच कई उपकरण का वितरण किया गया. बिहार सरकार मंत्री और सांसद के द्वारा 96 दिव्यांग छात्रों के बीच उपकरण का वितरण किया गया. इस दौरान बीडियो समेत कई अधिकारियों, कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ायी.

गया
96 दिव्यांग छात्रों के बीच उपकरण का वितरण

गया (इमामगंज): सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत इमामगंज प्रखंड क्षेत्र के दिव्यांग छात्रों के बीच ट्राई साइकिल सहित विभिन्न प्रकार के अन्य सहायक उपकरण वितरित किए गए.

मौके पर कई लोग मौजूद
इमामगंज टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में बिहार सरकार के लघु सिंचाई और एससी एसटी के मंत्री संतोष कुमार सुमन और औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह, स्थानीय बीडीओ जय किशन कुमार, शिक्षा पदाधिकारी राम सेवक राम, पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार, विधायक प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार सहीत अन्य जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में दिव्यांग जनों को विभिन्न उपकरण वितरित किए गए.

96 लाभार्थियों के बीच उपकरण का वितरण
इस मौके पर कुल 96 लाभार्थियों को विभिन्न प्रकार का सहायक उपकरण वितरित किया गया. मुख्य रूप से (11) ट्राई साइकिल,(20) ट्राई साइकिल फोल्डिंग व्हीलचेयर, (60) बधिर यंत्र (कान की मशीन) सहित अन्य प्रकार का उपकरण वितरित किया गया.

सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
इस समारोह के दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ बिना मास्क के में नजर आयें. इस दौरान बीडीओ और बीओ समेत कई अधिकारियों, कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर धज्जियां उड़ायी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.