ETV Bharat / state

गया में झपट्टामार गिरोह सक्रिय, किसान से डेढ़ लाख की लूट

author img

By

Published : Feb 9, 2021, 8:58 PM IST

गया में झपट्टामार गिरोह ने बेलागंज के एक किसान से बाइक सवार अपराधियों ने झपट्टा मारकर डेढ़ लाख रूपए छीनकर भागने में सफल रहे. पुलिस मामले की जांच में जुटी.

गया
गया

गया: शहरी क्षेत्र से निकलकर झपट्टामार गिरोह अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी सक्रिय होने लगे हैं. अब तक बैंक से पैसा निकालकर जाने वालों का पैसा छीनने का मामला शहरों में ही देखा जाता था. मगर अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस तरह की वारदात देखने को मिल रही है. मंगलवार को बेलागंज के एक किसान से बाइक सवार अपराधियों ने डेढ़ लाख रूपए छीन लिए और भागने में सफल रहे.

व्यवसायियों में खौफ का माहौल
घटना के बाद से इलाके में व्यवसायियों में खौफ का माहौल है. अपराधियों की गिरेबान तक पहुंचने के लिए पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज का सहारा ले रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर बाद गया-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेलागंज बाजार और प्राणपुर मोड़ के बीच बाइक सवार दो अपराधियों ने एक व्यक्ति को निशाना बनाते हुए झपट्टा मारकर डेढ़ लाख रुपए छीनकर भाग गए.

किसान से डेढ़ लाख की लूट
किसान से डेढ़ लाख की लूट

दो अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव निवासी अजय सिंह भारतीय स्टेट बैंक के बेलागंज शाखा से डेढ़ लाख रुपए निकालकर झोले में रखकर एक अन्य व्यक्ति के साथ साइकिल पर पीछे बैठकर अपने गांव लौट रहे थे. इस दौरान बाइक सवार दो अपराधी झपट्टा मारकर भागने में सफल रहे. पीड़ित किसान के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने घटना की तत्काल सूचना स्थानीय थाने को दी.

ये भी पढ़ें- मुंगेरः कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के कैंप को किया गया ध्वस्त

थानाध्यक्ष प्रभारी लालदेव हरिजन ने बताया कि घटना के बाद आस-पास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. जिससे अपराधियों की पहचान की जा सके. घटना के बाद बाजार क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं. वहीं, लोग पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न लगा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.