ETV Bharat / state

गया में महिला की मौत के बाद बवाल, मारपीट और जहर देकर हत्या का आरोप, आक्रोशितों ने आगजनी कर किया बवाल

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 20, 2023, 10:12 PM IST

Uproar after woman death in Gaya
Uproar after woman death in Gaya

गया में एक महिला की संदिग्ध मौत हो गयी. परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाया है. गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर बवाल काटा. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

गया : बिहार के गया में एक महिला की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. महिला की मौत होने के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया. आरोप लगाया है कि मारपीट कर और जहर देकर हत्या की घटना की गई है. मामला कमेटी की किश्ती नहीं देने से जुड़ा बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले में कार्रवाई में जुटी है. यह घटना गया जिले के विष्णुपद थाना अंतर्गत माड़नपुर बाईपास की बताई जाती है.

गया में महिला की मौत के बाद हंगामा : जानकारी के अनुसार महिला अरुणा देवी की संदिग्ध मौत हुई है. परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या उसे प्राइवेट बैंक से लोन दिलाने वाली महिला रिंकू देवी के द्वारा पीट-पीटकर और जहर देकर की गई है. इस तरह का आरोप लगाते हुए आक्रोशित परिजनों ने खटकाचक-नैली सड़क मार्ग को जाम कर दिया.

आगजनी कर सड़क जाम.
आगजनी कर सड़क जाम.

आरोपित महिला को रस्सी से बांधकर पीटा : आक्रोशित लोगों ने आरोपित महिला को भी पकड़ लिया और उसे रस्सी से बांधकर पिटाई कर दी. कालिख पोतने की भी कोशिश की गई. हालांकि, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अपने कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. वहीं, आरोपित महिला रिंकू देवी खुद को निर्दोष बता रही थी.

मृतका के परिवार वाले क्या बोले? : वहीं इस संबंध में मृतका अरुणा देवी की बेटी कामना कुमारी और पुत्र रोहित कुमार ने बताया कि, रिंकू देवी नाम की महिला घर से बुला कर ले गई थी. घर से बुलाकर ले जाने के बाद मारपीट की गई और जहर देकर मेरी मां अरुणा देवी की हत्या की गई है. बताया कि सिर्फ कमेटी के नौ सौ रुपए की किश्ती का बकाया था, जिसे वह नहीं दे सकी थी. इसीलिए घर से बुलाकर ले गई थी और कमरे में बंद कर मारपीट और जहर देने की घटना की.

पुलिस ने सड़क जाम को हटाया : वहीं, सूचना के बाद विष्णुपद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क जाम को हटाया. मौके पर विधि व्यवस्था डीएसपी खुर्शीद आलम भी पहुंचे थे. पुलिस ने आरोपित महिला को हिरासत में लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और हकीकत को सामने लाने की कोशिश में जुटी हुई है. वहीं, शव के साथ प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर पुलिस ने हटाया. इसके बाद सड़क पर यातायात सामान्य हुआ.

''एक महिला अरुणा देवी की संदिग्ध मौत हुई है. इस घटना को लेकर परिवार वाले और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर रखा था. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाया है. साथ ही आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस जांच करेगी और जो सही तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई होगी.''- खुर्शीद आलम, डीएसपी, विधि व्यवस्था

ये भी पढ़ें :-

गया में दिखा पुलिस का अमानवीय चेहरा, लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.