ETV Bharat / state

Gaya Crime : गया में 9 अपराधी गिरफ्तार, दो राइफल-पिस्टल, कारतूस, ड्रोन, धारदार खंजर बरामद

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 18, 2023, 11:09 PM IST

गया में हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस ने गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की है. इनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. इन लोगों ने झारखंड में वारदात को अंजाम दिया था. पढ़ें पूरी खबर...

Criminals arrested in Gaya with Arms
Criminals arrested in Gaya with Arms

गया : बिहार के गया में 9 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. इनके पास से दो राइफल, ड्रोन और काफी संख्या में धारदार हथियार बरामद किए गए हैं. गया पुलिस को सूचना मिली थी कि जिले के नीमचक बथानी थाना अंतर्गत सिमरौर गांव में अपराधिक तत्वों का जुटान हुआ है और वे बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है.

ये भी पढ़ें - Gaya Police ने टॉप टेन अपराधी तिरेल यादव को दबोचा, बनारस से जा रहा था हजारीबाग

नीमचक बथानी के सिमरौर गांव में हुई छापेमारी : गया पुलिस को इनपुट था, कि नीमचक बथानी थाना के सिमरौर गांव में अपराधिक तत्वों का जुटान हुआ है और वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए हैं. सूचना प्राप्ति के बाद पुलिस की टीम सिमरौर गांव को पहुंची और चिन्हित स्थान की घेराबंदी की. इसके बाद पुलिस की टीम ने एक मकान की तलाशी ली तो उसमें से कई हथियार, गोली, चाकू, ड्रोन समेत अन्य सामग्री मिले. पुलिस ने हथियार समेत अन्य सामग्री को बरामद कर करते हुए कुल 9 अपराधियों की गिरफ्तारी की है.

पुलिस की गिरफ्त में अपराधी.
पुलिस की गिरफ्त में अपराधी.

दो सिंगल बोर राइफल किया गया बरामद : सिमरौर गांव में चली कार्रवाई में दो सिंगल बोर राइफल की बरामदगी की गई है. वहीं, एक बिंदोलिया, एक काला बैग में 42 पीस कारतूस मिला है. इसके अलावा एक देसी पिस्टल, एक ड्रोन कैमरा, एक दूरबीन और कई धारदार खंजर की बरामदगी की गई है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी हासिल की है, जिसमें 5 का आपराधिक इतिहास मिला है. गिरफ्तार अपराधियों में शादाब खान उर्फ राजा, महबूब अंसारी उर्फ रिजवान, उमेर खान, सनोवर खान का आपराधिक इतिहास मिला है.

''नौ अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. इनके पास से हथियार, कारतूस, ड्रोन आदि की बरामदगी हुई है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. पांच के अपराधिक इतिहास होने की बात सामने आई है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

झारखंड में गोलाबारी और चाकूबाजी की थी : इन अपराधियों में 5 अपराधियों के द्वारा झारखंड में भी गोलीबारी और चाकूबाजी करने की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि इन पांच लोगों के द्वारा बीते एक सप्ताह पहले झारखंड के बोकारो जिले में जमीन के मामले को लेकर फायरिंग की गई थी और चाकूबाजी भी की गई थी. इसके बाद यहां छुपे हुए थे. बरामद हथियार लाइसेंसी बताए जाते हैं, जिसका सत्यापन भी पुलिस के द्वारा किया जा रहा है. कुछ अपराधी बोकारो में भी रहते हैं, लेकिन उनका स्थाई आवास नीमचक बथानी थाना के इलाके में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.