ETV Bharat / state

नक्सली घटना के बाद पुल निर्माण पर ग्रहण, अगवा मुंशी का तीसरे दिन भी सुराग नहीं

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 26, 2023, 6:57 PM IST

Naxalites in Gaya : गया पुल निर्माण कार्य में लगी कंपनी के तीन कर्मियों को नक्सली ने अगवा कर लिया था. दो लोगों को बाद में छोड़ दिया गया, लेकिन एक कर्मी अभी भी नक्सलियों के कब्जे में हैं. इस कारण पुल निर्माण का काम भी ठप पड़ा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर..

गया में अपहरण
गया में अपहरण

देखें रिपोर्ट

गया : बिहार के गया में नक्सली घटना के बाद पुल निर्माण कार्य पर ग्रहण लग गया है. नक्सलियों के द्वारा पुल निर्माण कार्य में लगे मुंशी को अगवा करने के बाद कर्मियों में दहशत व्याप्त हो गया है और फिलहाल निर्माण कार्य बंद कर दिया गया है. नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के द्वारा शैल कंस्ट्रक्शन कंपनी के अगवा मुंशी को अब तक मुक्त नहीं किया गया है. वहीं, सुरक्षा बलों की दबिश भी फिलहाल कारगर नहीं दिख रही है.

तीन मुंशी को नक्सलियों ने किया था अगवा : अगवा करने के तीसरे दिन भी झारखंड के धनबाद के रहने वाले शैल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी शाहबाज खान को मुक्त कराने में सुरक्षा बल विफल हैं. गौरतलब हो कि नक्सलियों ने मुंशी को छोड़ने के एवज में 30 लाख रुपये की लेवी मांगी है. नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के हथियार से लैस दस्ते ने रविवार की रात को शैल कंस्ट्रक्शन कंपनी के तीन मुंशी को अगवा कर लिया था. लुटुआ थाना अंतर्गत भूसिया गांव स्थित असुराइन रोड में इस तरह की घटना की गई थी.

दो लोगों को नक्सलियों ने छोड़ा : नक्सली तीनों मुंशी को मारपीट करते हुए असुराइन के जंगल की ओर लेकर चले गए थे. इस बीच दो मुंशी अर्जुन यादव और जनक सिंह को नक्सलियों ने मुक्त कर दिया था. किंतु, एक मुंशी झारखंड के धनबाद के रहने वाले मोहम्मद शाहबाज खान को नक्सली साथ लेकर चले गए. नक्सलियों ने मुक्त अर्जुन यादव और जनक सिंह को कहा है कि वे 30 लाख रुपए की लेवी पहुंचा दें, तो इसके बाद मुंशी शाहबाज खान को मुक्त कर दिया जाएगा. लेवी की राशि नहीं देने पर उसकी हत्या कर दी जाएगी.

"चादर ओढ़कर हथियारबंद लोग साइट पर आए और हमलोगों को पहाड़ पर लेकर चले गए. सभी का मोबाइल छीन लिया था. उनलोगों ने कहा कि 24 घंटे के अंदर 50 लाख रुपया जमा करना पड़ेगा. गया और शिवहर दोनों जगह के काम के लिए 50 लाख रुपया देने के लिए कहा गया और यह भी कहा कि अगर प्रशासन को जानकारी दी तो पहले जो उनलोगों के कब्जें में है, उसकी जान लेंगे फिर हम दोनों को भी मार देंगे"- जनक सिंह, मुक्त मुंशी

मुक्त हुए मुंशी अब भी दहशत में : जानकारी के अनुसार नक्सलियों के चंगुल से मुक्त किए गए मुंशी अर्जुन यादव और जनक सिंह घटना के बाद दहशत में हैं. लोगों की मानें, तो ये ठीक से खाना भी नहीं खा पा रहे हैं. नक्सली घटना का खौफ उन्हें अब भी डरा रहा है. वहीं, उनके साथी शाहबाज खान का अब तक पता नहीं चलने की चिंता भी उन्हें खाई जा रही है. वहीं, इस तरह की घटना के बाद पुल निर्माण में लगे कर्मियों में दहशत का माहौल कायम है.

कुख्यात नक्सली विवेक यादव के दस्ते ने किया है अगवा :घटना के बाद पुल निर्माण कार्य को बंद कर दिया गया है. बताया जाता है कि अगवा मुंशी शाहबाज खान की शादी को महीने ही हुए हैं. जानकारी के अनुसार बताया जाता है, कि कुख्यात नक्सली विवेक यादव के दस्ते के द्वारा शैल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी शाहबाज खान को अगवा करने की घटना की गई है और बदले में 30 लाख की लेवी की डिमांड की गई है. फिलहाल इस तरह की घटना के बाद सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है.

"हमलोग जब बोले क्यों ले जा रहे हो, तो बस बंदूक से मुंह पर मार दिया. सब का मोबाइल छीन लिया था. नक्सलियों ने कहा कि समय पर पैसा पहुंचा दो और पुलिस को कुछ नहीं बोलना. अगर बोले तो पहले इसको मारेंगे. उसके बाद तुम दोनों को भी मार देंगे." -अर्जुन यादव, मुंशी

पुलिस ने तेज की कार्रवाई : सुरक्षा बलों की दबिश फिलहाल कारगर साबित नहीं हुई है. वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है, कि नक्सलियों की घटना में कार्रवाई जारी है. गौरतलब हो कि 30 लाख की लेवी के लिए नक्सलियों के द्वारा 24 घंटे का अल्टीमेट दिया गया, लेकिन घटना के अब 48 घंटे होने को है. वहीं घटना के बाद सोमवार को गया एसएसपी आशीष भारती सिटी एसपी हिमांशु लुटुआ थाना को पहुंचे थे और घटना का जायजा लिया था. एसएसपी के निर्देश पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है. अगवा मुंशी को नक्सली के चंगुल से मुक्त कराने के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है.

"एक निर्माणाधीन पुल के मुंशी को नक्सलियों ने उठा लिया है. इसके लिए एक टीम का गठन किया गया है. अपहृत की बरामदगी के लिए कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में मैंने भी घटना वाले क्षेत्र का निरीक्षण किया. अपहृत की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए केंद्रीय बल की भी सहायता ली जा रही है." -आशीष भारती, एसएसपी, गया

ये भी पढ़ें : नक्सलियों ने मुंशी को छोड़ने के बदले मांगी 30 लाख की लेवी, अगवा दो गार्ड को मारपीट के बाद छोड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.