ETV Bharat / state

आनंद मोहन मामले पर बेटे चेतन आनंद का बयान- न्याय के लिए जारी रहेगा संघर्ष

author img

By

Published : Feb 10, 2020, 7:23 PM IST

बिहार पीपुल्स पार्टी के पूर्व सांसद आनंद मोहने के बेटे चेतन आनंद ने कहा कि जब तक उनके पिता को न्याय नहीं मिल जाता तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि उनके पिता को गलत आरोप लगाकर फंसाया गया है.

आनंद  मोहन
आनंद मोहन

गया: बिहार पीपुल्स पार्टी के पूर्व सांसद आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद सोमवार को गया पहुंचे. यहां उन्होंने जिले के विभिन्न प्रखंडों का दौरा किया. चेतन आनंद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह अपने पिता की लड़ाई के लिए 14 वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं. वो अपने पिता को न्याय दिलाना चाहते हैं.

साथ ही उन्होंने घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जिस समय मॉब लिंचिंग की घटना घटी. उस समय उनके पिता घटनास्थल से 40 किलोमीटर दूर थे. बावजूद इसके उन्हें नामजद करते हुए जेल भेज दिया गया.

बापू सभागार में होगा किताब का विमोचन
चेतन आनंद ने कहा कि इस मामले में जितने भी गवाह हैं, वे सभी सरकारी हैं. एक भी पब्लिक गवाह नहीं है. उनके पिता निर्दोष होते हुए भी 14 साल से जेल में बंद हैं. उन्होंने कहा कि उनके इंसाफ की लड़ाई के लिए हम लोग लगातार संघर्ष कर रहे हैं. चेतन आनंद ने कहा कि आगामी 15 फरवरी को पटना के बापू सभागार में आनंद मोहन की ओर से लिखित पुस्तक 'कैक्टस ऑफ गांधी' बुक का विमोचन किया जाएगा. जिसमें बिहार के सभी जिलों से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक शामिल होंगे.

गया से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'इंसाफ तक जारी रहेगा संघर्ष'
बिहार विधानसभा के चुनाव पर चेतन आनंद ने कहा कि जो पार्टी आनंद मोहन को इंसाफ दिलाएगी, हमारा समर्थन उन्हीं को जाएगा. उन्होंने कहा कि आनंद मोहन के समर्थकों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जब तक आनंद मोहन को इंसाफ नहीं मिलेगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा. चेतन आनंद ने कहा कि हम लोग सड़क के मुसाफिर हैं, जो लोग संसद जाना चाहते हैं, वह हमें ढूंढ लेंगे. बता दें कि आनंद मोहन पर गोपालगंज के डीएम के मारने के आरोप में जेल में बंद हैं.

Intro:आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद ने जिले के विभिन्न प्रखंडों का किया दौरा,
कहा- जो पार्टी उनके पिता को न्याय दिलाएगी उसी के साथ चुनाव में होगा गठबंधन,
पिता के न्याय के लिए 14 वर्ष से कर रहे हैं संघर्ष,
15 फरवरी को पटना के बापू सभागार में आनंद मोहन द्वारा लिखित पुस्तक कैक्टस ऑफ गांधी के फूल का होगा विमोचन।



Body:गया: बिहार पीपुल्स पार्टी के पूर्व सांसद आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद आज गया पहुंचे। जहां उन्होंने जिले के विभिन्न प्रखंडों का दौरा किया। इस दौरान मानपुर प्रखंड में उनका जोरदार स्वागत आनंद मोहन के समर्थकों के द्वारा किया गया।
इस दौरान चेतन आनंद ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि अपने पिता की लड़ाई के लिए 14 वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं। अपने पिता को न्याय दिलाना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जिस समय मॉब लिंचिंग की घटना घटी। उस समय उनके पिता घटनास्थल से 40 किलोमीटर दूर थे। बावजूद इसके उन्हें नामजद करते हुए जेल भेज दिया गया। इस मामले में जितने भी गवाह है, वे सभी सरकारी है। एक भी पब्लिक गवाह नहीं है। फिर भी उनके पिता निर्दोष होते हुए 14 वर्षों से जेल में बंद हैं। उनके इंसाफ की लड़ाई के लिए हम लोग लगातार संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 15 फरवरी को पटना के बापू सभागार में आनंद मोहन द्वारा लिखित पुस्तक कैक्टस ऑफ गांधी के फूल का विमोचन किया जाएगा। जिसमें बिहार के सभी जिलों से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक शामिल होंगे।
बिहार विधानसभा के चुनाव पर उन्होंने कहा कि जो पार्टी आनंद मोहन को इंसाफ दिलाएगी, वे लोग उसी के साथ जाएंगे। अभी तक कई पार्टियों से वार्ता हुई है। हमलोगों ने और आनंद मोहन के समर्थकों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जब तक आनंद मोहन को इंसाफ नहीं मिलेगा। तब तक संघर्ष करते रहेंगे। हम लोग सड़क के मुसाफिर हैं, जो लोग संसद जाना चाहते हैं, वह हमें ढूंढ ले। यही हमारा नारा है और जो हमारे हितों की बात करेगा। उसी राजनीतिक पार्टी के साथ हम लोग सहयोग करेंगे। अन्यथा इंसाफ की लड़ाई के लिए हमारी जंग जारी रहेगी।

बाइट- चेतन आनंद, पुत्र आनंद मोहन।

रिपोर्ट- प्रदीप कुमार सिंह
गया।



Conclusion:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लगभग सभी पाटिया सक्रिय हो चुकी है। इसी क्रम में बिहार पीपुल्स पार्टी के पूर्व सांसद आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद ने गया जिले के विभिन्न प्रखंडों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके पिता निर्दोष होते हुए भी 14 वर्ष से जेल में बंद है।जो राजनीतिक पार्टियां उनके पिता को इंसाफ दिलाएगी, उसी के साथ वे लोग सहयोग करेंगे। अन्यथा हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.