ETV Bharat / state

बौद्ध भिक्षु भी मानव श्रृंखला में हुए शामिल, बोले- मिलकर करेंगे जल, जीवन और हरियाली की रक्षा

author img

By

Published : Jan 19, 2020, 4:34 PM IST

ह्यूमन चेन में शामिल तिब्बती मंदिर के मुख्य पुजारी तेनजिंग बाबा ने बताया कि बिहार सरकार की जल जीवन हरियाली योजना को सफल बनाने के लिए सभी बौद्ध भिक्षुओं ने भागीदारी दी है.

मानव श्रृंखला में शामिल बौद्ध भिक्षु
मानव श्रृंखला में शामिल बौद्ध भिक्षु

गया: विश्व प्रसिद्ध बोधगया के बौद्ध भिक्षुओं ने मानव श्रृंखला में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बौद्ध भिक्षुओं ने महाबोधि मंदिर से लेकर बीटीएमसी तक मानव श्रृंखला बनाई. इस दौरान बौद्ध भिक्षुओं ने आम लोगों से भी जल जीवन हरियाली की रक्षा करने की अपील की.

gaya
मानव श्रृंखला में शामिल बौद्ध भिक्षु

ह्यूमन चेन में शामिल तिब्बती मंदिर के मुख्य पुजारी तेनजिंग बाबा ने बताया कि बिहार सरकार की जल जीवन हरियाली योजना को सफल बनाने के लिए सभी बौद्ध भिक्षुओं ने भागीदारी दी है. उन्होंने कहा कि जल है तो जीवन है. सभी को मिलकर जल, जीवन और हरियाली की रक्षा करनी चाहिए.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: मानव श्रृंखला के बाद CM नीतीश ने जनता से कहा- 'THANK YOU'

जोरों-शोरों से जारी थी तैयारी
बता दें कि रविवार को बिहार सरकार ने बाल विवाह, दहेज प्रथा और शराबबंदी उन्मूलन जैसी कुरीतियों के खिलाफ और जल जीवन हरियाली योजना के समर्थन में मानव श्रृंखला का आयोजन किया. पिछले कई दिनों से प्रशासन ने जोर-शोर से इसकी तैयारी की थी. आज इसको मूर्त रूप दिया गया. बिहार भर में आयोजित इस ह्यूमन चेन में तकरीबन 4 करोड़ बिहार वासियों ने हिस्सा लिया. इसके लिए सीएम ने बिहार के लोगों को धन्यवाद दिया.

Intro:गया बोधगया में मानव श्रीखला को सफल बनाने के लिए बौद्ध भिक्षुओं ने भी भाग लिया।
बौद्ध भिक्षुओं ने जल जीवन हरियाली की रक्षा करने के लिए लोगो से भी आग्रह किया।Body:गया बोधगया में मानव श्रीखला को सफल बनाने को लेकर बौद्ध भिक्षुओं ने भी काफी संख्या में महाबोधी मंदिर से लेकर बीटीएमसी तक लम्बी कतार बना कर मानव श्रीखला में भाग लिया।
आज 19 जनवरी को 11:30 बजे से पूरे बिहार प्रदेश में जल जीवन हरियाली बाल विवाह दहेज प्रथा शराब बन्दी को सफल बनाने के लिये मानव श्रीखला का आयोजन किया गया था।
इसको लेकर बिहार सरकार की ओर से लोगो को जागरूक किया गया था
वही तिब्बती मंदिर के मुख्य पुजारी तेनजिंग बाबा ने बताया कि बिहार सरकार के जल जीवन हरियाली योजना को सफल बनाने के लिए हमलोग सभी बौद्ध भिक्षु मानव श्रीखला में भाग लिये है।जल है तो जीवन है। हम सभी मिलकर लोगो से आग्रह करते हैं कि जल को बचाये और हरियाली लाये।Conclusion:बरहाल आपको बता दें कि बोधगया महाबोधी मन्दिर से बीटीएमसी तक जल जीवन हरियाली को सफल बनाने के लिए हजारों बौद्ध भिक्षुओं ने मानव श्रीखला में भाग लिया।
तिब्बती मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया कि जल है।जीवन है।इसी को सफल बनाने के लिए हमलोग मानव श्रीखला में भाग लिये है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.