ETV Bharat / state

Bihar Weather Update: 17 अप्रैल को 43 डिग्री सेल्सियस पहुंचा गया का पारा, जानें मौसम का हाल

author img

By

Published : Apr 17, 2023, 5:06 PM IST

बिहार के गया में पारा चढ़ता जा रहा है. लोगों को गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है. सोमवार को तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहा. 20 अप्रैल तक लोगों को राहत मिलती नहीं दिख रही है. हालांकि 20 अप्रैल के बाद से विंड पैटर्न चेंज होने से राहत मिलने की उम्मीद है.

Bihar Weather Update
Bihar Weather Update

गया: बिहार के गया में गर्मी बढ़ती ही जा रही है. झुलसा देने वाली भीषण गर्मी पड़ रही है. पिछले 7 दिनों के आंकड़ें को देखें तो पारा लगातार बढ़ा है. 20 अप्रैल तक गया में तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस होने का पूर्वानुमान है. वहीं, 17 अप्रैल यानी सोमवार का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहा. गया एयरपोर्ट स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक शैलेंद्र पटेल ने इसकी पुष्टि की है.

पढ़ें- उत्तर-पूर्व बिहार में 21 अप्रैल तक आंधी-पानी के साथ ठनका गिरने की आशंका, फिर भी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत

बिहार में पछुआ हवा: बिहार में इन दिनों पछुआ गर्म हवा चल रही है. 20 अप्रैल के बाद से विंड पैटर्न चेंज होने की संभावना है. 21-22 अप्रैल को वेस्ट राजस्थान पर चक्रवातीय हवा का क्षेत्र बन रहा है. अभी के मॉडल के अनुसार ईस्ट पूर्वी यूपी पर 21 और 22 अप्रैल को उसका असर दिखेगा. चूंकि ईस्ट यूपी बिहार से सटा हुआ है. ऐसे में इसका प्रभाव पड़ने की पूरी उम्मीद है. ऐसे में 21 अप्रैल से तापमान में गिरावट की उम्मीद है. वहीं, 20 अप्रैल तक गर्म हवा बढ़ेगी. 20 अप्रैल तक 42 से 44 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रहने का पूर्वानुमान है.

गया में सर्वाधिक गर्मी: गया एयरपोर्ट स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र पटेल ने बताया कि पिछले 6 दिनों के आंकड़ों को देखें तो तापमान बढ़ता ही चला जा रहा है. 12 अप्रैल को गया में तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस था. वहीं 13 अप्रैल को 41.3, 14 अप्रैल को 41.5, 15 अप्रैल को 41.6, 16 अप्रैल को 41.7 और 17 अप्रैल को 43 डिग्री सेल्सियस तापमान है. 20 अप्रैल तक 42 से 44 डिग्री सेल्सियस तक तापमान तक रह सकता है. इतने दिनों में भीषण गर्मी पड़ेगी.

"विंटर सीजन में जिस प्रकार ऊनी कपड़े पहनकर रहते हैं. उसी तरह से गर्मी के दिन में कॉटन का ढीला कपड़ा पहनना चाहिए. वहीं, ज्यादा मात्रा में पानी पीना चाहिए. गर्मी से खुदको बचाने की कोशिश करें."- शैलेंद्र पटेल,मौसम वैज्ञानिक

गया के ऊपर से कर्क रेखा गुजरी है: इस संबंध में मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि गया के ऊपर से कर्क रेखा गुजरी है. यहां टोकोग्राफी तीन तरफ पहाड़ और नदी है. यहां जितनी ठंड रहती है, उतनी ही गर्मी के दिनों में गर्मी रहती है. गया में नदी में पानी नहीं है, बालू जल्दी गर्म हो जाता है. ऐसे में गया में गर्मी झुलसा देने वाली पड़ती है.

20 अप्रैल तक और बढ़ सकता है पारा: 20 अप्रैल तक 42 से 44 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का पूर्वानुमान है. 17 अप्रैल को भी पारा 43 डिग्री सेल्सियस है. बताया कि 21-22 अप्रैल से तापमान में गिरावट हो सकती है. गर्म हवा 20 अप्रैल तक बढ़ेगी. इतने दिनों में प्रचंड गर्मी पड़ेगी. 21-22 अप्रैल से तापमान 40 डिग्री के नीचे चला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.