ETV Bharat / state

जनता के प्रति जवाबदेह होती है सरकार, सदन में प्रश्नोत्तर काल स्थगित ना होना अच्छी बात: विधानसभा अध्यक्ष

author img

By

Published : Mar 21, 2021, 6:32 PM IST

बिहार विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत किया गया
बिहार विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत किया गया

बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा गया पहुंचे. वहां वे एक अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सदन के अंदर चल रहे प्रश्नोत्तर काल के बारे में भी बातें की.

गया: बिहार के लिए अच्छी बात है कि इस बार विधानसभा का प्रश्नोत्तर काल एक भी दिन स्थगित नहीं हुआ. विधान सभा के सदन में सभी सदस्य अपनी भूमिका अच्छे तरीके से निभा रहे हैं. सरकार जनता के प्रश्नों का जवाब दे रही है और सरकार जनता के प्रति जवाबदेह भी है. वहीं मंत्री सम्राट चौधरी के मामले के सवाल को टालते हुए कहा कि अब ऐसी कोई बात नहीं है. यह बात पुरानी हो गई है. विधानसभा का कार्यकाल बेहतर तरीके से चल रहा है. यह बातें गया में एक हॉस्पिटल का उद्घाटन करने पहुंचे बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कही.

बिहार विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत किया गया
बिहार विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत किया गया

ये भी पढ़ें- अपने ही घर में बंद हो गई भारत रत्न से सम्मानित उस्ताद के शहनाई की धुन

अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित
बता दें कि बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने शहर के एपी कॉलोनी स्थित अर्श सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. इस मौके पर गुरुआ विधायक विनय यादव, वजीरगंज विधायक वीरेंद्र सिंह, टिकारी विधायक अनिल कुमार सहित कई पूर्व विधायक, वरिष्ठ चिकित्सक एवं स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे. स्पीकर विजय कुमार सिन्हा का लोगों ने अंग वस्त्र पहनाकर एवं पुष्प देकर स्वागत किया.

देखें रिपोर्ट

अत्याधुनिक अस्पताल से बेहतर होगी चिकित्सा व्यवस्था
विजय कुमार सिन्हा ने अर्श सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज बहुत ही खुशी का दिन है. इस तरह के अत्याधुनिक अस्पताल खुलने से मरीजों का इलाज बेहतर तरीके से हो सकेगा. साथ ही केंद्र की राजधानी और राज्य की राजधानी पर जो मरीजों का दबाव है, वह कम होगा. लोग इलाज के लिए दूर जाने से बचेंगे. उन्होंने कहा कि समाज के लोगों द्वारा समाज के प्रति इस तरह के संस्थान खोले जाने से मरीजों के इलाज बेहतर तरीके से हो सकेगा. समाज में ऐसे लोगों की जरूरत है.

कार्यक्रम में पहुंचे अतिथि
कार्यक्रम में पहुंचे अतिथि

सीनियर डॉक्टरों से होगा इलाज
अर्श सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. नवनीत निश्चल ने बताया कि यहां पर सभी रोगों का इलाज सीनियर डॉक्टरों के द्वारा किया जाएगा. एक छत के नीचे विभिन्न बीमारियों के चिकित्सक यहां बैठकर मरीजों का इलाज कर सकेंगे. इलाज के लिए अत्याधुनिक उपकरणों की व्यवस्था की गई है. अक्सर यह देखा जाता है कि हेड इंज्यूरी और हार्ट अटैक से पीड़ित मरीजों की मौत समयाभाव के कारण हो जाती है. ऐसे में इन दोनों बीमारियों के विशेषज्ञ यहां पर बैठेंगे. ऐसे मरीजों का इलाज समय पर हो सकेगा. जिससे उनकी जान बचेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.