ETV Bharat / state

मगध की धरती पर शुरू हुई भोजपुरी फिल्म 'लेट से आएंगे पर बुलेट से आएंगे' की शूटिंग

author img

By

Published : Mar 23, 2021, 5:21 PM IST

पोस्टर लांच
पोस्टर लांच

गया में एक भोजपुरी फिल्म की शुरुआत हुई. शुभ मुहुर्त पर शुरू हुए इस फिल्म का उद्घाटन बेलागंज विधानसभा से राजद विधायक डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव ने किया.

गया: 'लेट से आएंगे पर बुलेट से आएंगे' नामक भोजपुरी फिल्म का शुभारंभ विधिवत तरीके से पूजा-पाठ कर किया गया. जिले के बेलागंज विधानसभा से राजद विधायक डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव द्वारा फीता काटकर फिल्म का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर फिल्म से जुड़े कई कलाकार एवं स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे. वहीं राजद विधायक डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव ने फिल्म के आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि मगध की धरती पर बन रही इस फिल्म से स्थानीय जनता को भी काफी खुशी होगी.

फिल्म की शुरुआत के दौरान अभिनेता व अन्य
फिल्म की शुरुआत के दौरान अभिनेता व अन्य

ये भी पढ़ें- विधानसभा में पुलिस बिल को लेकर विपक्ष का हंगामा, वेल में पहुंचकर की नारेबाजी

निर्देशक की हौसला अफजाई की
राजद विधायक ने कहा, मगध की धरती ज्ञान और मोक्ष की भूमि है. ऐसे में यहां बन रही फिल्म से स्थानीय लोगों में भी उत्साह है. साथ ही उन्होंने इस फिल्म से जुड़े निर्देशक और कलाकारों को भी धन्यवाद दिया और उनकी हौसला अफजाई की. उन्होंने कहा कि हम ऐसी आशा करते हैं कि आप की फिल्म बड़े कलाकारों की फिल्मों की तरह हिट होगी और बिहार का भी नाम रोशन होगा. उन्होंने फिल्म से जुड़े सभी लोगों को गया जिले एवं आसपास के जिले में शूटिंग के लिए धन्यवाद दिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

दर्शकों को अच्छी लगेगी फिल्म
इस फिल्म में मुख्य अभिनेत्री की भूमिका निभा रही निधि झा ने कहा कि आज फिल्म की शुरुआत शुभ मुहूर्त पर हुई है. गया सहित अन्य कई जगहों पर इसकी शूटिंग की जाएगी. फिल्म से जुड़े सभी कलाकार यहां मौजूद हैं. इस फिल्म में हमारा बहुत ही बेहतर रोल है. फिल्म की स्टोरी भी बहुत अच्छी है, जो दर्शकों को बहुत पसंद आएगी. उन्होंने कहा कि हमने अन्य कई फिल्मों में काम किया है. अन्य फिल्मों में जिस तरह से हमने अभिनय किया है, हमारा प्रयास होगा कि इस फिल्म में भी बढ़-चढ़कर अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन करूं. ताकि दर्शकों को यह फिल्म अच्छी लगे.

राजद विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन
राजद विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.