ETV Bharat / state

गया जी में पिंडदान करने के बाद इस शक्तिपीठ में दर्शन के लिए आते हैं पिंडदानी

author img

By

Published : Sep 26, 2019, 1:43 PM IST

भगवान शंकर जब अपनी पत्नी सती का जला हुआ शरीर लेकर तीनों लोकों में घूम रहे थे तो सृष्टि को बचाने के लिए भगवान विष्णु ने मां सती के शरीर को अपने सुदर्शन चक्र से काटा था. इसी क्रम में मां सती के शरीर के टुकड़े देश के अलग-अलग स्थानों पर गिरे. इन्हीं स्थान को शक्तिपीठ के रूप में जाना जाता है.

शक्तिपीठ मंगलगौरी मंदिर

गया: मोक्षधाम गया जी में पिंडदानी अलग-अलग पिंडवेदी पर पिंडदान करने के बाद मंगलगौरी मंदिर माता का दर्शन करने जरूर जाते हैं. इस मंदिर के यश की वजह से इसे पालनपीठ मंदिर भी कहा जाता है. पौराणिक कथाओं और मान्यताओं के अनुसार यहां माता सती का स्तन गिरा था. सिद्ध पीठों में विख्यात माता के इस मंदिर में मंगलवार को अपार भीड़ लगती है. इस पितृपक्ष में हर रोज सुबह से शाम तक पिंडदानी दर्शन पाने के लिए लाइनों में लगे रहते हैं.

गया
मंगलगौरी मन्दिर में दर्शन के लिए जाते श्रद्धालु

ऐसे बना शक्तिपीठ मंगलगौरी मंदिर
भस्मकूट पर्वत पर स्थित शक्तिपीठ मंगलगौरी मंदिर को पालनहार पीठ या पालनपीठ कहा जाता है. इसके पीछे एक प्रचलित कथा है. कथा के अनुसार, भगवान शंकर जब अपनी पत्नी सती का जला हुआ शरीर लेकर तीनों लोकों में घूम रहे थे तो सृष्टि को बचाने के लिए भगवान विष्णु ने मां सती के शरीर को अपने सुदर्शन चक्र से काटा था. इसी क्रम में मां सती के शरीर के टुकड़े देश के अलग-अलग स्थानों पर गिरे. इन्हीं स्थान को शक्तिपीठ के रूप में जाना जाता है. शरीर के गिरे हुए टुकड़ों में स्तन का एक टुकड़ा गया के पर्वत पर गिरा था. इसी स्थान को शक्तिपीठ मंगलगौरी मंदिर कहा जाता है.

गया
मंगलगौरी मन्दिर में दर्शन के लिए जाते श्रद्धालु

मंगल की कामना करने आते हैं श्रद्धालु
इस भस्मकुट पर मंगलगौरी मंदिर के साथ ही कई पिंडवेदी हैं. इन पिंड वेदियों में गौ प्रचार वेदी और भीम गया वेदी प्रमुख है. यहां पिंड दान करने वाले श्रदालु अपने परिजनों के लिए मंगल की कामना करते हैं. इसलिए इस मंदिर में विरजमान देवी को मंगलदायिनी देवी कहा जाता है. यहां भक्तों की अपार भीड़ लगती है.

पितृपक्ष में होती हैं श्रद्धालुओं की भीड़
नवरात्र के मौके पर शक्ति पीठ और सिद्धि पीठ में भक्तों का तांता लगा रहता है. लेकिन गया के पालनपीठ में विख्यात मंगलगौरी के मंदिर का पितृपक्ष में विशेष स्थान है. पितृपक्ष में सुबह से लेकर शाम तक भक्तों का तांता लगा रहता है. गया जी में आए भक्त पिंडदान संपन्न करके माता के दरबार में हाजिरी लगाने जरूर आते हैं.

गया
मंगलगौरी माता मंदिर

देश- विदेश से आते हैं श्रद्धालु
पंडितों के अनुसार ऐसी कोई मान्यता नहीं है कि यहां जरूर जाएं, लेकिन यहां आने की एक परंपरा चली आ रही है. इस वजह से लोग पिंडदान के कर्मकांड संपन्न करके माता के दरबार में दर्शन को आते हैं. मंदिर के प्रसिद्धि का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां विदेशों से भी श्रद्धालु आकर दर्शन करते हैं. दर्शन के लिए यहां कतार लंबी हो जाती हैं क्योंकि मंदिर का प्रवेश द्वार अत्यंत छोटा है.

Intro:मोक्षधाम गया जी मे पिंडदानी विभिन्न पिंडवेदी पर पिंडदान करके मंगलगौरी मन्दिर माता का दर्शन करने जरूर जाते हैं। ये मंदिर को पालनपीठ कहा जाता है यहां माता सती का स्तन गिरा था। सिद्ध पीठो में विख्यात माता के मंदिर में मंगलवार को अपार भीड़ लगता है इस पितृपक्ष में हर रोज सुबह से शाम तक पिंड दानियों का भीड़ लगा रहता है।


Body:भस्मकूट पर्वत पर स्थित शक्तिपीठ मंगलगौरी मंदिर को पालनहार पीठ या पालनपीठ कहा जाता है। इसके पीछे एक कथा है भगवान शंकर जब अपनी पत्नी सती का जला हुआ शरीर लेकर तीनों लोकों में घूम रहे थे तो सृष्टि को बचाने के लिए भगवान विष्णु ने मां सती के शरीर को अपने सुदर्शन चक्र से काटा था इसी क्रम में मां सती के शरीर के टुकड़े देश के विभिन्न स्थानों पर गिरे थे जिसे बाद में शक्तिपीठ के रूप में जाना गया, इन्हीं स्थानों पर गिरे हुए टुकड़ों में स्तन का एक टुकड़ा गया के पर्वत पर गिरा था।

इस भस्मकुट पर मंगलगौरी मंदिर के साथ ही कई पिंडवेदी हैं। गौ प्रचार वेदी, भीम गया वेदी, जनार्दन भगवान के मंदिर में आत्मपिण्ड दान होता हैं। मंगलगौरी मन्दिर में विरजमान देवी को मंगलदायिनी देवी कहा जाता है। यहां मंगलवार को अपार भीड़ लगती है।

नवरात्र के मौके पर शक्ति पीठ और सिद्धि पीठ में भक्तों का तांता लगा रहता है लेकिन गया के पालनपीठ में विख्यात मंगलगौरी के मंदिर पितृपक्ष में सुबह से लेकर शाम तक भक्तों का तांता लगा रहता है। भक्त एक दिन का पिंडदान करे या 15 दिवसीय पिंडदान संपन्न करके माता के दरबार मे हाजिरी लगाने जरूर जाते हैं।

पंडितों के अनुसार ऐसी कोई मान्यता नही है यहां जरूर जाए लेकिन ये एक परंपरा चली आ रही है लोग पिंडदान के कर्मकांड संपन्न करके माता के दरबार मे जरूर आते हैं। देश- विदेश से हजारो श्रदालु सुबह से ही कतार में लगे रहते हैं। ये कतार लंबी हो जाती है क्योंकि मंदिर के प्रवेश द्वार अत्यंत छोटा है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.