ETV Bharat / state

Gaya double murder: मामी के प्यार में भांजा ने की थी मामा की हत्या, शादी का दबाव बनाई तो उसे भी टपकाया

author img

By

Published : Feb 28, 2023, 11:04 PM IST

बिहार के गया में डबल मर्डर मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. भांजा ने अपने मामा मामी की हत्या कर दी थी. भांजा का मामी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिस कारण मामी के कहने पर ही भांजा ने मामा की हत्या की थी. हत्या के कुछ दिन बाद जब मामी ने शादी का दबाव बनाया तो उसे भी रास्ते से हटा दिया. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

आशीष भारती, एसएसपी गया

गयाः बिहार के गया में पति पत्नी हत्याकांड (Double murder in gaya) मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. इस मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गया एसएसपी आशीष भारती ने इसकी जानकारी दी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मृतक का भांजा है, जिसमें अपने मामा-मामी की हत्या कर दी. जांच में सामने आया है कि आरोपी का मामी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस मामले में मामी के कहने पर ही भांजा में अपने मामा की हत्या कर दी. जब मामी ने शादी के लिए कहा को उसे भी मौत के घाट उतार दिया.

यह भी पढ़ेंः Sheohar Crime News: शिवहर में युवक की नृशंस हत्या, अबतक हाथ नहीं ढूंढ़ पाई पुलिस

8 दिसंबर 2022 की घटनाः घटना बीते 8 दिसंबर 2022 की है. जानकारी के अनुसार बीते 8 दिसंबर को गया के मोहनपुर थाना अंतर्गत कोहवरी के जंगल में एक महिला का शव मिला था. महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी. इस मामले को लेकर मोहनपुर थाना में कांड दर्ज किया गया था. वहीं, इस कांड के अनुसंधान के लिए बोधगया एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी की टीम ने महिला की हत्या के मामले का अनुसंधान शुरू किया तो उसकी पहचान कराने के रूप में पहली सफलता मिली.

मामला प्रेम प्रसंग का निकलाः जांच में यह सामने आया कि जिस महिला का शव बरामद किया गया था, उसके पति की भी हत्या हो चुकी है और इसमें उसी महिला का हाथ है. हलांकि महिला ने पति की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जब एसआईटी ने बारीकी से सभी पहलुओं को जोड़ कर छानबीन शुरू की तो हैकरान गई. मामला प्रेम प्रसंग का निकला. प्रेम प्रसंग में भांजा ने दोनों की हत्या कर दी. इसी मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

भांजा ने की मामा-मामी की हत्याः एसएसपी ने बताया कि मृतका रेनू देवी का अपने भांजा रविंद्र पासवान निदानी मोहनपुर थाना क्षेत्र निवासी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसके बीच मामी के कहने पर रविंद्र पासवान ने अपने मामा जोगिंदर पासवान की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद मामी रेनू देवी अपने भांजे रविंद्र पासवान पर शादी का दबाव बनाने लगी. शादी के बढ़ते दबाव के बीच रविंद्र पासवान ने अपनी मामी की भी हत्या कर दी. मामले का खुलासा होने पर एसआईटी की टीम ने आरोपी भांजा रविंद्र पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है.

"प्रेम प्रसंग में मामी के कहने पर भांजा ने अपने मामा की हत्या कर दी थी. शादी का दबाब देने पर भांजा ने अपनी मामी को भी मार डाला. दोनों की हत्या गला दबाकर की गई. आरोपी रविंद्र पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है." -आशीष भारती, एसएसपी गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.