ETV Bharat / state

National Games 2023 : बिहार के 4 तीरंदाज गोवा में दिखाएंगे जौहर, बोले जयप्रकाश- 'ज्यादा से ज्यादा पदक हासिल करने की होगी कोशिश'

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 25, 2023, 7:33 PM IST

Updated : Oct 25, 2023, 8:00 PM IST

28 अक्टूबर से 9 नवंबर कर गोवा में नेशनल गेम्स का आयोजन होगा. इसमें गया के जयप्रकाश समेत बिहार के चार खिलाड़ियों का तीरंदाजी के लिए सिलेक्शन हुआ है. जयप्रकाश ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि हम बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मेहनत कर रहे हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि बिहार को पदक दिला सकें.

बिहार के 4 तीरंदाज नेशनल गेम्स में साधेंगे निशाना:
बिहार के 4 तीरंदाज नेशनल गेम्स में साधेंगे निशाना:

देखें वीडियो

गया: तीरंदाज जयप्रकाश नेशनल गेम्स में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे. बिहार के 4 खिलाड़ी नेशनल गेम्स में हिस्सा लेने वाले हैं. फिलहाल चारों खिलाड़ी पटना के स्पॉट्स कॉम्प्लेक्स में राष्ट्रीय स्तर पर जीत हासिल करने के लिए दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

पढ़ें- State Award Honor: 29 कलाकारों को राज्य पुरस्कार से किया गया सम्मानित, बोले उद्योग मंत्री- कई पीढ़ियों को मिलती है प्रेरणा

बिहार के 4 तीरंदाज नेशनल गेम्स में साधेंगे निशाना: गया के जयप्रकाश के अलावा कैमूर के शिवम गुप्ता, पटना के चंदन यादव और सारण के निर्भय कुमका का नेशनल गेम्स के लिए चयन हुआ है. 37वें नेशनल गेम्स में गया के जयप्रकाश अपना जौहर दिखाएंगे. जयप्रकाश गया जिले के खरहरी गांव के रहने वाले हैं. पटना रवाना होने से पहले उन्होंने ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत की.

गया के तीरंदाज जयप्रकाश का भी सिलेक्शन: जयप्रकाश के पिता पहले किसान थे, हालांकि बाद में एफसीआई में उनकी नौकरी लगी थी. अपने बेटे जयप्रकाश को तीरंदाजी में शौक देखकर उसके पिता ने इसमें कैरियर बनाने में पूरी मदद की और अब जयप्रकाश राष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगें.

छोटे-छोटे बच्चों को निशुल्क देते हैं ट्रेनिंग : गया के जयप्रकाश तीरंदाजी में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं. वे इससे हटकर निशुल्क तीरंदाजी की ट्रेनिंग छोटे-छोटे बच्चों को देते हैं. गया मे कुछ स्थानों पर बच्चों को लगातार ट्रेनिंग देने का काम कर रहे हैं. यही वजह है कि गया के रहने वाले कई बच्चे तीरंदाजी के क्षेत्र में निपुण होते जा रहे हैं और उनकी प्रतिभा बता रही है कि जयप्रकाश से ट्रेनिंग लेने वाले बच्चे भी आगे चलकर तीरंदाजी के क्षेत्र में काफी कौशल दिखाएंगे.

छोटे-छोटे बच्चों को गया के जयप्रकाश निशुल्क देते हैं ट्रेनिंग
छोटे-छोटे बच्चों को गया के जयप्रकाश निशुल्क देते हैं ट्रेनिंग

'अंतरराष्ट्रीय स्तर का पदक लाने की तमन्ना'- जयप्रकाश: वहीं, इस संबंध में जयप्रकाश बताते हैं, कि "मेरी तमन्ना है कि देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर से पदक ला सकूं. फिलहाल में गोवा में होने वाले नेशनल गेम्स जो की तीरंदाजी की है, उसकी तैयारी में जुटा हूं. बिहार के चार युवकों का तीरंदाजी नेशनल गेम के लिए सिलेक्शन हुआ है, जिसमें मैं भी शामिल हूं. कोशिश करेंगे कि कड़ी मेहनत और तैयारी के बीच गोवा में 28 अक्टूबर से शुरू होने वाले नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में ज्यादा से ज्यादा पदक हासिल कर सकें."

नेशनल गेम्स का गोवा में आयोजन: 37वीं राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता गोवा में होनी है. गोवा में यह प्रतियोगिता 28 अक्टूबर से लेकर 12 नवंबर तक चलेगी. इसके लिए बिहार से चार युवकों का नेशनल तीरंदाजी गेम्स के लिए हुआ है. खेल विभाग द्वारा प्रोत्साहन में कमी के बावजूद जयप्रकाश ने अपनी मेहनत जारी रखी. उनकी मेहनत का ही नतीजा था, कि आगे बढ़ते चले गए.

तीन राष्ट्रीय तीरंदाजी की प्रतियोगिता में दिखा चुके हैं जलवा: जयप्रकाश जिला स्तर के कई प्रतियोगिताओं के बाद राज्य और फिर नेशनल तीरंदाजी में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे. हालांकि, इससे पहले भी जयप्रकाश कटक, जम्मू कश्मीर और गुजरात में खेल चुके हैं. इस तरह तीन राष्ट्रीय तीरंदाजी की प्रतियोगिता में जयप्रकाश भाग ले चुके हैं और ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में भी खेल चुके हैं. इस तरह कठिन संघर्ष के बाद जयप्रकाश का कैरियर तीरंदाजी के क्षेत्र में धीरे-धीरे बनने लगा है और यह अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हो रहे हैं.

पटना में खिलाड़ी बहा रहे पसीना: 28 अक्टूबर से 12 नवंबर तक तीरंदाजी की प्रतियोगिता: बताया जाता है कि 37वां नेशनल गेम 28 अक्टूबर से 12 नवंबर तक आयोजित है, जो कि गोवा में खेला जाएगा. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग में 11 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर तक बेहतर प्रदर्शन और बिहार के लिए पदक जीतने के लिए खेल महानिदेशक रविंद्र शंकरण के द्वारा कैंप का आयोजन किया गया है. इस कैंप में फिलहाल जयप्रकाश के साथ ही चयनित सभी खिलाड़ियों की भी ट्रेनिंग चल रही है.

Last Updated : Oct 25, 2023, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.