ETV Bharat / state

Gaya News: 280 स्ट्रीट लाइट की बत्ती गुल.. ढाई साल में सिर्फ 1 दिन जली, घपला या लापरवाही?

author img

By

Published : Jun 15, 2023, 12:06 PM IST

गया में नगर निगम का एक अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है. वर्ष 2021 में एक-दो नहीं बल्कि 280 स्ट्रीट लाइटें शहर के जीबी रोड और केपी रोड में लगाई गई थी लेकिन ये स्ट्रीट लाइटें सिर्फ उद्घाटन के दिन कुछ देर के लिए ही जलाई गई. एक दिन जलने के बाद इन 280 स्ट्रीट लाइटों की जो बत्ती गुल हुई, वह आज तक नहीं जल सकी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

गया में 280 स्ट्रीट लाइट
गया में 280 स्ट्रीट लाइट

गया में स्ट्रीट लाइट योजना में गड़बड़ी!

गया: बिहार के गया में नगर निगम के स्वनिधि योजना के तहत जीबी रोड और केपी रोड में 280 स्ट्रीट लाइटें वर्ष 2021 में लगाई गई थी. योजना शहर को चकाचक करने की थी. शहर तो चकाचक नहीं हुआ, लेकिन इन 280 स्ट्रीट लाइटों की बत्ती पिछले दो ढाई सालों से ऐसी गुल हुई कि फिर देखने को नहीं मिली है. सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या 280 स्ट्रीट लाइटों से शहर को चकाचक करने की योजना का वर्ष 2021 में उद्घाटन हुआ था या समापन? इस तरह के अजीबोगरीब कारनामे नगर निगम की साख को बट्टा लगा रहे. ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि आखिर इस स्थिति के बीच शहर चकाचक कैसे होगा.

पढ़ें-दरभंगा में 3 एजेंसियां लगायेंगी सोलर स्ट्रीट लाइट, एक-एक एजेंसी के जिम्मे होगा 6 प्रखण्ड

लॉकडाउन में लगी थी स्ट्रीट लाइट: इस संबंध में शहर के रहने वाले गोल्डन और शाहजहां बताते हैं कि लाॅकडाउन के समय लाइटें लगी थी. सिर्फ उद्घाटन के दिन ही इसे जलाया गया. इसके बाद यह लाइटें पिछले 2-3 साल से नहीं जल पाई है. ऐसे में शहर चकाचक कैसे रहेगा. वो मांग करते हैं कि शहर को चकाचक रखने के लिए इन 280 लाइटों को जलाया जाए.

वहीं इस संबंध में गया नगर निगम के वार्ड संख्या 20 के पार्षद धर्मेंद्र कुमार बताते हैं जीबी रोड और केपी रोड में 280 स्ट्रीट लाइटें लगी थी लेकिन सालों से वह जलते नहीं है. इसका कई तरह के विभागीय कारण बताए जा रहे हैं. कहा जाता है कि ट्रांसफरमर नहीं लगने के कारण यह स्ट्रीट लाइट नहीं जल रही है.

"लाॅकडाउन के समय लाइटें लगी थी. सिर्फ उद्घाटन के दिन ही इसे जलाया गया. इसके बाद यह लाइटें पिछले 2-3 साल से नहीं जल पाई है. ऐसे में शहर चकाचक कैसे रहेगा. हम मांग करते हैं कि शहर को चकाचक रखने के लिए इन 280 लाइटों को जलाया जाए."-गोल्डन, शहरवासी

"जीबी रोड और केपी रोड में 280 स्ट्रीट लाइटें लगी थी लेकिन सालों से वह जलते नहीं है. इसका कई तरह के विभागीय कारण बताए जा रहे हैं. कहा जाता है कि ट्रांसफरमर नहीं लगने के कारण यह स्ट्रीट लाइट नहीं जल रही है."-धर्मेंद्र कुमार, वार्ड पार्षद

2021 में लगी थी लाइटें: धर्मेंद्र कुमार बताते हैं कि अब यह भी समस्या है कि वुडको के पाइप लाइन बिछाने के काम के दौरान स्ट्रीट लाइट की वायरिंग भी कट गई होगी. जिससे और परेशानी हो सकती है और फिलहाल इस समस्या को भी देखना होगा. इस संबंध में गया नगर निगम के सहायक अभियंता विनोद कुमार बताते हैं कि वर्ष 2020- 21 की योजना में जीबी रोड और केपी रोड में 280 लाइटें लगी थी. यह स्ट्रीट लाइटें पिछले दो ढाई साल से नहीं जली है. इसकी वजह है कि अलग से ट्रांसफार्मर लगाना है, जो कि अभी तक नहीं लग सका है.

धर्मेंद्र कुमार कहते हैं कि अब इसके लिए बिजली विभाग को राशि मुहैया करा दी गई है और ट्रांसफॉर्मर जल्द लग जाएगा. कुछ कारणों से ट्रांसफार्मर नहीं लग सका था, जिसे जल्द लगा लिया जाएगा और सभी 280 स्ट्रीट लाइटें जल्दी शुरू हो जाएगी.

"वर्ष 2020- 21 की योजना में जीबी रोड और केपी रोड में 280 लाइटें लगी थी. यह स्ट्रीट लाइटें पिछले दो ढाई साल से नहीं जली है. इसकी वजह है कि अलग से ट्रांसफार्मर लगाना है, जो कि अभी तक नहीं लग सका है. हालांकि अब इसके लिए बिजली विभाग को राशि मुहैया करा दी गई है और ट्रांसफॉर्मर जल्द लग जाएगा. कुछ कारणों से ट्रांसफार्मर नहीं लग सका था, जिसे जल्द लगा लिया जाएगा और सभी 280 स्ट्रीट लाइटें जल्दी शुरू हो जाएगी."-विनोद कुमार, सहायक अभियंता, गया नगर निगम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.