ETV Bharat / state

Motihari News: मोतिहारी में पिस्तौल लहराने का वीडियो हुआ वायरल, भोजपुरी गाने पर हथियार के साथ किया डांस

author img

By

Published : Feb 1, 2023, 3:21 PM IST

पूर्वी चंपारण जिला में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो आदापुर थाना क्षेत्र के कटकेनवा गांव का बताया जाता है. सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के बाद सिंगर अनुपमा यादव का कार्यक्रम आयोजित था. उसी कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने हथियार का प्रदर्शन कर वीडियो बनाया.

youth waving pistol in motihari
youth waving pistol in motihari

हाथ में पिस्तौल लेकर डांस का वीडियो

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में किसी भी उत्सव व कार्यक्रम में अवैध हथियारों का प्रदर्शन करना फैशन बन गया है. यही नहीं युवक हथियारों का प्रदर्शन करने का वीडियो बनाकर अब सोशल साइट्स पर भी डाल रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो पूर्वी चंपारण जिला में काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आदापुर थाना क्षेत्र के कटकेनवा गांव में सरस्वती पूजा के बाद युवकों ने भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव को 30 जनवरी की रात कार्यक्रम के लिए बुलाया था. रात भर युवक भोजपुरी गाने पर डांस करते रहे और हथियार का प्रदर्शन भी करते नजर आए.

ये भी पढ़ें: 'मारे सिक्सर के 6 गोली छाती में रे'..धुन पर बेकाबू हुआ युवक, पिस्टल लहराकर खूब किया डांस

हाथ में पिस्तौल लेकर डांस का वीडियो वायरल: कार्यक्रम समाप्ति के बाद युवक फिर डीजे पर भोजपुरी गाना बजाकर हाथो में अवैध पिस्तौल लिए डांस करने लगे. जिसका वीडियो भी बनाया और अपने सोशल मीडिया अकाउंट के स्टेट्स पर लगा दिया. उसके बाद यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो गया. बता दें कि जिस युवक का हथियार के साथ वीडियो वायरल हो रहा है, उसके फेसबुक अकाउंट में आरजेडी बदमाश अहिरान लिखा हुआ है. जब उसका अकाउंट खंगाला गया तो पता चला कि होली के समय भी उसने हथियार के साथ फोटो सोशल मीडिया पर डाला था. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव का था कार्यक्रम: सबसे बड़ी बात ये कि आदापुर थाना क्षेत्र में भोजपुरी सिंगर का कार्यक्रम होता है. उस कार्यक्रम में युवक रात भर हथियार लहराते रहे और वहां के थानेदार को इसकी भनक तक नहीं लगी. हथियार के साथ वायरल हो रहे फोटो और वीडियो के बारे में जब आदापुर थानाध्यक्ष राजीव नयन प्रसाद से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है.

"30 जनवरी की रात कार्यक्रम हुआ था लेकिन हथियार लहराने वाली बात की जानकारी नहीं है. वायरल वीडियो और हथियार लहराने वाले युवक के बारे में पता लगा रहे हैं."- राजीव नयन प्रसाद, आदापुर थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.