ETV Bharat / state

मोतिहारी की खेत में बिजली तार की चपेट में आकर हलवाई की मौत

author img

By

Published : Aug 20, 2022, 10:53 PM IST

मोतिहारी में एक युवक की खेत मे लगे बिजली के तार के चपेट में आने से मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक ससुराल में मिठाई दुकान में काम करता था. मृतक की पत्नी शिवानी कुमारी के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

करंट लगने से एक युवक की मौत
करंट लगने से एक युवक की मौत

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में करंट लगने से एक युवक की मौत (Young Man Died Due to Electrocution In Motihari) हो गई. पूर्वी चंपारण जिला के पकड़ीदयाल थाना स्थित अजगरवा गांव में एक युवक की खेत मे लगे बिजली के तार के चपेट में आने से मौत होने की जानकारी मिली है. घटना के बाद नाराज परिजनों ने जम कर बवाल काट दिया. हादसे की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना बीती रात की बतायी जा रही है, जिसका शव शनिवार को बरामद किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार तुरकौलिया थाना क्षेत्र के रामपुर चरगाहा निवासी नवल ठाकुर अपने ससुराल में रह कर मिठाई दुकान में काम करता था.

ये भी पढ़ें- कटिहार: बिजली विभाग की लापरवाही की भेंट चढ़ा एक बेगुनाह

युवक की करंट लगने से मौत : बताया जा रहा है कि बीती रात हीरो एजेंसी के पास के खेत में वह शौच करने गया था लेकिन खेत के चारों तरफ बिजली के लगाए गए नंगा तार के सम्पर्क में आने से उसकी मौत हो गई. घटना की जानकरी लोगों को तब मिली जब शनिवार को खेत का बटाईदार फसल को देखने गया तो वह खेत में शव पड़ा देख घबरा गया और शव को छुपा दिया. मृतक नवल ठाकुर की पत्नी ने उसकी तलाश शुरू की. और शव नहीं मिलने पर मृतक की पत्नी ने पुलिस के पास शिकायत की.

शौच के लिए गए हलवाई की करंट लगने से मौत : पुलिस ने शिकायत मिलने पर हलवाई की खोजबीन शुरू की और छुपाकर रखे गए शव को बरामद किया. पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष सरफराज अहमद ने बताया कि होटल में काम समाप्त कर अजगरवा का नवल ठाकुर शौच करने के लिए खेत में गया था, जहां पर खेत के चारों तरफ लगाए गए बिजली के नंगा तार के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. मृतक की पत्नी शिवानी कुमारी के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.