ETV Bharat / state

मोतिहारी में ग्रामीणों का पुलिस टीम पर हमला, डायन बताकर महिला के मुंडवा रहे थे बाल, हिरासत में 10 आरोपी

author img

By

Published : Mar 20, 2022, 10:57 PM IST

पूर्वी चंपारण में महिला को डायन बताकर मारपीट
पूर्वी चंपारण में महिला को डायन बताकर मारपीट

पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में ग्रामीणों का पुलिस टीम पर हमला (Villagers attack police team in Motihari) करने का मामला सामने आया है. जहां ग्रामीण एक महिला को डायन बताकर बाल मुंडवा रहे थे. महिला का छुड़ाने के लिए पिपरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन महिला को जलील करने में लगे ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण में महिला को डायन बताकर मारपीट (Woman assaulted in East Champaran) करना का मामला सामने आया है. साथ ही ग्रामीण महिला के बाल मुंडवा रहे थे. जिसकी जानकारी मिलने पर पिपरा थाना पुलिस (Pipra Thana Police) मौके पर पहुंची. महिला को जलील करने में लगे ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिस घटना में दो जवानों को चोट आई है. घटना पिपरा थाना क्षेत्र के कुअंरपुर बीन टोली गांव की है.

ये भी पढ़ें- डायन बताकर जेठ ने महिला को मारी गोली, नाजुक स्थिति में गोरखपुर रेफर

ग्रामीणों का पुलिस टीम पर हमला: बताया जाता है कि गांव की एक महिला पर ग्रामीण डायन का आरोप लगाते हुए उसके बाल काट रहे थे. इसकी सूचना मिलते ही पिपरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस महिला को ग्रामीणों से छुड़ाने लगी. उसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. घटना में पीड़ित महिला और थानाध्यक्ष समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. पीड़ित महिला को पुलिस ने गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल पुलिसकर्मियों का इलाज भी चल रहा है.

पुलिस हिरासत में 10 आरोपी: पुलिस टीम पर हुए हमले की जानकारी मिलने पर चकिया डीएसपी संजय कुमार के नेतृत्व में उपद्रवियों की धरपकड़ शुरू कर दी गई है. पुलिस ने 10 आरोपियों को हिरासत में लिया है. अन्य उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पीड़ित जख्मी महिला का इलाज जारी है. घटना को लेकर अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.