ETV Bharat / state

शिकारपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: भारी मात्रा विदेशी शराब जब्त, 2 धंधेबाज गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 11, 2021, 4:26 PM IST

शिकारपुर पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को पकड़ा है. शराब के दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में एक बाइक भी बरामद हुआ है. गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी थी.

BETTIAH
शिकारपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बेतिया: बिहार में शराबबंदी लालू होने के बाद भी शराब का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर फल-फूल रहा है. इसी क्रम में बेतिया जिले की शिकारपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है.

शिकारपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

ये भी पढ़ें...भारी मात्रा में शराब के साथ आठ तस्कर गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से शराब की खेप नरकटियागंज के पुरैनिया गांव में लाया जा रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम बनाकर जब छापेमारी की तो विदेशी शराब पुरैनिया की सरेह में उतारा जा रहा था. जिसे पुलिस जब्त कर थाने ले आयी. 28 पेटी शराब और दर्जनों केन शराब बरामद किया गया. इस छापेमारी में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष संदीप गोल्डी, इंस्पेक्टर के. के. गुप्ता के साथ अन्य शामिल थे.

ये भी पढ़ें...50 लाख कीमत की 4 हजार लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त, 3 गिरफ्तार

'इस कार्रवाई में बिना नंबर प्लेट की एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक बाइक को बरामद किया गया है. दो धंधेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान पुरैनिया निवासी लालबाबू राम और मच्छरगांवा निवासी नंदकिशोर प्रसाद के रूप में हुई है. दोनों से पूछताछ की जा रही है.’ -कुन्दन कुमार, SDPO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.