ETV Bharat / state

मोतिहारीः CAA और NRC के खिलाफ संविधान बचाओं मोर्चा ने दिया धरना

author img

By

Published : Jan 24, 2020, 4:53 AM IST

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सीएए और एनआरसी के खिलाफ ये धरना तब तक जारी रहेगा. जब तक सरकार सीएए को वापस नहीं ले लेती.

motihari
motihari

मोतिहारीः नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शुरू हुए देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों का दौड़ थमने का नाम नहीं ले रहा है. संविधान बचाओ मोर्चा के तहत दलित संगठनों ने जिला मुख्यालय पर धरना दिया. हालांकि, दलित संगठनो के इस धरना में राजद कार्यकर्त्ता भी मौजूद थे.

संविधान बचाओ मोर्चा के तले हो रहे धरना कार्यक्रम के संयोजक विद्यानंद राम ने बताया कि सीएए और एनआरसी के खिलाफ उन लोगों का धरना चल रहा है. जब तक सरकार सीएए को वापस नहीं लेगी, इस कानून के खिलाफ क्रमबद्ध रूप से आंदोलन जारी रहेगा.

राजद का नहीं है समर्थन
सीएए के खिलाफ हुए संविधान बचाओ मोर्चा के धरना में राजद नेताओं की भी मौजूदगी थी. राजद नेता पप्पू सहनी ने बताया कि वे लोग राजद पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में धरना में नहीं है. बल्कि अति पिछड़ा समुदाय के होने के कारण वे लोग इसमें शामिल हुए हैं.

पेश है रिपोर्ट

डीएम को सौंपा ज्ञापन
धरना के बाद पांच लोगों का शिष्टमंडल डीएम से मिला और राष्ट्रपति के नाम पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा.

Intro:"विद्यानंद राम ने बताया कि सीएए और एनआरसी के खिलाफ उनलोगों का धरना चल रहा है।जब तक सरकार सीएए को वापस नहीं लेगी,इस कानून के खिलाफ क्रमबद्ध रुप से आंदोलन जारी रहेगा।"


मोतिहारी।नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शुरु हुए देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों का दौड़ थमने का नाम नहीं ले रहा है।संविधान बचाओ मोर्चा के तहत दलित संगठनों ने धरना दिया।हालांकि, दलित संगठनो के इस धरना में राजद कार्यकर्त्ता भी मौजूद थे।


Body:"सीएए के खिलाफ क्रमबद्ध आंदोलन जारी रहेगा"

वीओ...1....संविधान बचाओ मोर्चा के तले हो रहे धरना कार्यक्रम के संयोजक विद्यानंद राम ने बताया कि सीएए और एनआरसी के खिलाफ उनलोगों का धरना चल रहा है।जब तक सरकार सीएए को वापस नहीं लेगी,इस कानून के खिलाफ क्रमबद्ध रुप से आंदोलन जारी रहेगा।

बाईट....विद्यानंद राम.....संयोजक



Conclusion:"धरना में राजद नेता भी थे शामिल"

वीओ...2....सीएए के खिलाफ हुए संविधान बचाओ मोर्चा के धरना में राजद नेताओं की भी मौजूदगी थी।राजद नेता पप्पू सहनी ने बताया कि वे लोग राजद पार्टी के प्रतिनिधि के रुप में धरना में नहीं है।बल्कि अति पिछड़ा समुदाय के होने के कारण वे लोग इसमें शामिल हुए हैं।

बाईट....पप्पू सहनी....राजद नेता

"डीएम को सौंपा ज्ञापन"

वीओएफ....धरना के बाद पांच लोगों का शिष्टमंडल डीम से मिला और राष्ट्रपति के नाम पांच सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.